कानपुर पहुंचें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बाेले- सीसामऊ सीट सपा हार चुकी, आज अपराध यूपी में बिल्कुल न्यूनतम स्तर पर
कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचें। यहां उन्होंने स्वरूप नगर स्थित गैंजेस क्लब में आर्यनगर मंडल के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से बातचीत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। यहां उन्होंने कहा कि अतीक और अशरफ को लेकर कहा कि निश्चित रूप से हमारी सरकार ने जो काम किए हैं।
अपराध और अपराधी के प्रति जो सरकार का अक्रामक रुख है वो हमारे दृष्टिकोण हमारे व्यवहार में झलकता है। आज अपराध यूपी में बिल्कुल न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने कहा कि सीसामऊ सीट सपा हार चुकी है। विपक्ष लगातार शासन-प्रशासन और चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीसामऊ सीट पर हमने जो काम सात सालों में किए हैं। उनको लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं। पुरानी सरकारों में प्रभुत्व वाले लोगों को लाभ मिलता था। हरियाणा में तीसरी बार हमारी सरकार बनी है। प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा बड़े अंतर से जीतनी जा रही है।
इन जगहों पर होगी बैठक
रायपुरवा मंडल की बैठक होटल द ब्रिज जीटी रोड और कौशलपुरी मंडल की बैठक शाम 4 बजे सांझा हाल बंबा रोड सब्जी मंडी में करेंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष छह बजे दर्शनपुरवा में सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे। फिर रात आठ बजे प्रदेश अध्यक्ष सीसामऊ विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें- कानपुर पहुंचें शिवपाल सिंह यादव, इरफान सोलंकी की मां से की मुलाकात, बोले- बीजेपी के लोग केवल दुख देना जानते हैं