हरमनप्रीत कौर दशक की WBBL टीम के लिए 50 खिलाड़ियों की सूची में शामिल

हरमनप्रीत कौर दशक की WBBL टीम के लिए 50 खिलाड़ियों की सूची में शामिल

मेलबर्न। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की दशक की टीम के लिए 50 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची को गुरुवार को जारी किया गया, जिसमें जगह बनाने वाली हरमनप्रीत एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। इस सूची में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिन्होंने वर्तमान सत्र से पहले डब्ल्यूबीबीएल में कम से कम 60 मैच खेले हैं।

सार्वजनिक मतदान के बाद विशेषज्ञों का एक विशेष चैनल इस सूची में से अंतिम 12 खिलाड़ियों का चयन करेगा। सार्वजनिक मतदान 11 से 24 नवंबर के बीच किया जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक क्ली स्मिथ चयन पैनल के अध्यक्ष हैं। इसमें मेल जोन्स, लिसा स्टालेकर, मैथ्यू मॉट, क्वेंटिन हल, लौरा जॉली और एलिस्टेयर डॉब्सन भी शामिल हैं। टीम की घोषणा एक दिसंबर को की जाएगी जिसमें अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। 

ये भी पढे़ं : IPL 2025: आईपीएल मेगा नीलामी की सूची में नहीं स्टोक्स का नाम, ड्रेका और नेत्रावलकर हुए शामिल 

ताजा समाचार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर  देशवासियों को दी शुभकामनाएं 
ब्लाइंड मर्डर : किससे लगाएं दरकार, बेटे की हत्या के पांच महीने बीते चुके हैं सरकार...
कासगंज: बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बुलेरो...एक महिला की मौत व पांच घायल
World Liver Day 2025: फैटी लिवर देश में रोगों के बढ़ते बोझ का कारण, मोटापे से बढ़ती है समस्या, वजन कम करने से हो सकता है लाभ
नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण: गलत नापजोख के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...