मुरादाबाद: सपा सांसद रुचि वीरा का PRO गिरफ्तार, जमीन कब्जाने और मारपीट का है मामला 

मुरादाबाद: सपा सांसद रुचि वीरा का PRO गिरफ्तार, जमीन कब्जाने और मारपीट का है मामला 

मुरादाबाद, अमृत विचार। सपा सांसद रुचि वीरा के तथाकथित पीआरओ अब्दुल गनी का जमीन कब्जाने और मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जमीन मालिक ने जब पीआरओ से जमीन के कागज मांगे तो उसने कागज नही दिखाए। उल्टा उसको गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले फरहान सरताज की पत्नी के नाम से थाना भोजपुर क्षेत्र के ताजपुर में एक प्लॉट है। बीते मंगलवार को फरहान को सूचना मिली कि उसके प्लॉट पर कुछ दबंग लोग निर्माण कार्य कर रहे है। जब फरहान ने देखा तो प्लॉट पर 4-5 मजदूर काम कर रहे थे। साथ ही सपा सांसद का तथाकथित पीआरओ अब्दुल गनी और 3 से 4 अन्य लोग निर्माण कार्य करवा रहे थे।

जिस पर फरहान से कहा कि इस पर निर्माण कार्य कैसे करा रहे हो। क्या तुम्हारे पास इस प्लॉट की रजिस्ट्री है, अगर है तो दिखाओ, तब गनी ने कहा कि यह प्लॉट उसने कमाल भाई से खरीदा है। फरहान ने कहा कि इस प्लॉट पर मुकदमा चल रहा है। साथ ही उसके पास कोर्ट का इस्टे भी है।

फरहान ने तुरंत काम रोकने के लिए कहा तो पीआरओ गनी ने फरहान को गंदी-गंदी गालियां देने के बाद मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का फरहान ने वीडियो बना लिया। फरहान ने भोजपुर थाने में जाकर इस घटना की तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने सपा सांसद के पीआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को आज बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : मोती महल के मैनेजर पर छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: गोलियों से गूंजी आवास विकास कॉलोनी, भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर FIR
Kanpur में एकता मर्डर मामला: जिलाधिकारी आवास में मिली हत्यारोपी की बाइक, 4 महीने से खड़ी थी, सुरक्षा कर्मचारियों को भी नहीं थी भनक
मेधावी छात्रों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को मिली मंजूरी, जानें प्लान
जीडीपी वृद्धि पर आंकड़े मिले-जुले, लेकिन सकारात्मक कारक नकारात्मक से अधिक : दास
Sharda Sinha: शारदा सिन्हा के निधन से शोक में डूबा बॉलीबूड, मनोज बाजपेयी से पवन सिंह तक की आंखें हुई नम
सपा और कांग्रेस ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत, सरकार पर लगाया बुलडोजर के दुरुपयोग का आरोप