बरेली: फिर नाले से अतिक्रमण हटवाने में सिकलापुर के पार्षद नाकाम

आश्वासन के बाद भी कार्रवाई न होने पर नगर आयुक्त को देने पहुंचे उलाहना

 बरेली: फिर नाले से अतिक्रमण हटवाने में सिकलापुर के पार्षद नाकाम

नगर आयुक्त ने फिर दिया आश्वासन, बोले- निरीक्षण किया है तो कार्रवाई भी होगी

बरेली, अमृत विचार। सिकलापुर में गंदगी से पटे नाले को अतिक्रमण हटाकर दिवाली से पहले साफ कराने के नगर आयुक्त आश्वासन पर कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को इस पर नाराजगी जताने पहुंचे पार्षद जयप्रकाश राजपूत को नगर आयुक्त ने फिर भरोसा दिलाया कि उन्होंने आश्वासन दिया है तो कार्रवाई जरूर होगी। इसके लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

वार्ड 64 सिकलापुर के पार्षद जयप्रकाश राजपूत काफी समय से अपने वार्ड में नाले पर हुआ अतिक्रमण हटवाने के लिए अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से मिले। उन्होंने नगर आयुक्त को याद दिलाया कि उन्होंने दिवाली से पहले दो घंटे तक उनके वार्ड का निरीक्षण किया था। उन्होंने उन्हें नाला दिखाया था जो अतिक्रमण और गंदगी से पटा हुआ है और जिसकी सफाई न होने की वजह से सड़क पर गंदा पानी भर जाता है। पार्षद ने कहा कि आश्वासन दिया गया था कि नाले को अतिक्रमण हटाकर दिवाली से पहले साफ करा दिया जाएगा लेकिन न अतिक्रमण अब तक हटा है, न ही नाला साफ हुआ है।
नगर आयुक्त ने पार्षद को फिर आश्वासन दिया कि जब उन्होंने निरीक्षण के दौरान आश्वासन दिया था तो नाले से अतिक्रमण जरूर हटेगा और उसकी सफाई भी होगी। नगर आयुक्त ने कहा कि दिवाली और दूसरे त्योहारों की वजह से देरी हो गई है। पार्षद ने इस पर नाराजगी जताई। कहा, पहले भी अधिकारी तमाम बार आश्वासन दे चुके हैं लेकिन असल बात यह है कि कुछ अधिकारियों की ही अतिक्रमणकारियों से साठगांठ है।

जनसुनवाई में आईं सिर्फ पांच शिकायत

 नगर निगम में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सिर्फ पांच लोग शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें तीन अवैध निर्माण और दो सफाई के संबंध में थीं। अधिकारियों के मुताबिक सफाई संबंधी दोनों शिकायतों के साथ अवैध निर्माण की भी एक शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने शिकायतें सुनीं।


ताजा समाचार

Bareilly: तीन रेस्टोरेंट पर जुर्माना, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने सामान किया जब्त 
पीलीभीत: अनुकूल पर्यावास मिला तो पीटीआर में वैश्विक स्तर के पक्षियों की शुरू हुई आमद, 10 से प्रजाति मौजूद
CM योगी ने कल्याण सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- समाज के पुनर्निर्माण में उनका अविस्मरणीय योगदान
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, एक पुलिसकर्मी ने भी जान गंवाई 
गोंडा: टेढ़ी नदी पुल पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक, स्थानीय लोगों ने बचाई चालक और खलासी की जान 
जो बाइडन ने हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज सोरोस को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ किया प्रदान