बहराइच: फूस के दो मकानों में लगी आग, हजारों का नुकसान
बहराइच, अमृत विचार। जिले के हरदी और खैरीघाट थाना क्षेत्र में आग लगने से दो मकान जलकर राख हो गए। आग में झुलसकर एक भैंस घायल हो गई। आग लगने से दो मकानों में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवादापूरे कस्वाती का मजरा महतौपुरवा निवासी राजू यादव पुत्र जमींदार के फूस के मकान में मंगलवार की सुबह 10:30 अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
घर के सभी लोग खेत में धान की फसल काटने गए थे। आस पास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया गया सूचना राजस्व विभाग को दे दिया गया है। उधर हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना के माधवपुरवा मजरा में एक पशु सेट में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक भैंस झुलस गई।
मकान मालिक निसार अहमद ने बताया कि सोमवार देर शाम पशु सेट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे एक भैंस झुलस गई है साथ ही कुछ छुटपुट सामान जल गया है। महसी तहसील के कार्यवाहक तहसीलदार सौरभ सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि अभी हमारे संज्ञान में नहीं आया है, फिर भी क्षेत्रीय लेखपाल से बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: सीएम योगी ने काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद