कानपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में पथराव...बंदूक से फायरिंग का VIDEO वायरल: पूर्व प्रधान पति समेत सभी ने घर के अंदर छिपकर बचाई जान

कानपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में पथराव...बंदूक से फायरिंग का VIDEO वायरल: पूर्व प्रधान पति समेत सभी ने घर के अंदर छिपकर बचाई जान

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान ही एक पक्ष ने पथराव कर दिया, साथ ही बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पूर्व प्रधान पति समेत सभी ने घर के अंदर छिपकर जान बचाई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूरा मामला बिधनू थानाक्षेत्र का है। 

कठेरुआ ग्राम पंचायत के मजरा हड़हा निवासी राजू सिंह की पत्नी जनकदुलारी 2010 से 2015 तक ग्राम प्रधान पद थी। गांव के बाहर ग्राम समाज की जमीन पर हाईवे से हनुमान मंदिर होते हुए धीरपुर गांव के लिए 40 फीट चौड़ा रास्ता गया हुआ है। रास्ते के दोनों तरफ खेत होने की वजह से रास्ता कटकर वर्तमान में मात्र छह फीट चौड़ा बचा हुआ है। 

इसी रास्ते के किनारे ग्राम प्रधान पति राजू के नाम 10 विश्वा खेत है। जिसके चारो तरफ राजू ने सीमेंट पिलर गाड़कर लोहे के तार खिंच रखे हैं। मंगलवार सुबह करीब सात बजे पड़ोसी मदन सिंह का बेटा शेखर ट्रैक्टर से हनुमान मंदिर के पास स्थित खेत जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर की टक्कर से पिलर गिर गए। जिसका खेत में मौजूद राजू के बेटे रामबाबू ने विरोध किया। दोनों के बीच में गाली गलौज शुरू हो गई। 

Crime News Kanpur 1

विवाद की सूचना पर मौके पर राजू, भाई रामू और भतीजे अंकुर संग पहुंच गए। वहीं शेखर ने भाई रोहित और चचेरे भाई शोभित और राजवीर को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एकत्र ग्रामीणों ने बीच बचाव कर विवाद शांत कराया दिया। एक घंटे बाद आरोप है कि शेखर तीनों भाइयों समेत घर लौट रहा था। तभी दरवाजे खड़े राजू सिंह, रामू, रामबाबू और अंकुर ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध पर फिर से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान रामू व रामबाबू ने बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। 

जिस पर चारो भाइयों ने मदद की आवाज लगाते हुए पास में सविता परिवार के दरवाजे शौचालय के पीछे छिप कर जान बचाई। आरोप है कि रामू ने दो फायरिंग तो रामबाबू ने एक फायरिंग की। वहीं अंकुर ने डंडा लेकर दौड़ा लिया। बचाव में चारो भाइयों ने पथराव शुरू कर दिया। जिस पर पूर्व प्रधान के बेटे और भाई बंदूक लेकर पीछे दौड़े। जिसपर अन्य दो दर्जन ग्रामीणों ने चारो भाइयों को बचाने के लिए एकत्र होकर पथराव शुरू कर दिया।

Crime News Kanpur 3

जिसके बाद पूर्व प्रधान पति समेत सभी घर के अंदर छिप गए। वहीं राजू सिंह का आरोप है कि मदन के बेटे बीते तीन दिन से उनके पिलर गिरा रहे थे। विरोध करने पर चारों भाइयों ने एक दर्जन लोगों के साथ उनके घर पर पथराव शुरू कर दिया। बचाव में उन्हें हवाई फायरिंग करनी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भीड़ मौके से भाग निकली और दोनों पक्ष शांत हो गए। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह न बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की मौत: पैर फर्श में स्लिप होने से ऊपर की मंजिल से नीचे गिरा

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला