Hockey Tournament: कप के लिए भिड़ेंगी हॉकी की 16 टीम, श्रेष्ठता की जंग

पहले दिन खेले जायेंगे चार मुकाबले

Hockey Tournament: कप के लिए भिड़ेंगी हॉकी की 16 टीम, श्रेष्ठता की जंग

लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख में 16वां पद्मश्री जमन लाल शर्मा स्मारक सब जूनियर (अंडर-14) हॉकी टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होगा। चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर पहले दिन चार मुकाबले खेले जायेंगे।

सोसाइटी के सदस्य खुर्शीद अहमद ने बताया कि पहले दिन कौशाम्बी और बीएचयू वाराणसी के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा। अन्य मुकाबलों में बाराबंकी के सामने झांसी, कानपुर के सामने भदोही और आजमगढ़ के सामने प्रयागराज की चुनौती होगी। इस टूर्नामेंट 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें मेजबान लखनऊ के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, मेरठ, बाराबंकी, कानपुर, कौशाम्बी, गाजीपुर, भदोही, करमपुर, विवेक अकादमी वाराणसी, झांसी, और एसएचकेए हॉकी अकादमी गाजीपुर की टीमें हिस्सा लेंगी। लखनऊ और गाजीपुर की टीमें इस बार खिताब की रक्षा को उतरेंगी। पिछले टूर्नामेंट में यह दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता थी। टूर्नामेंट का उद्घाटन ईआई एफएफईएल इंफ्रा डेवलपर प्रा.लि. के चेयरमैन एसके गर्ग करेंगे। टूर्नामेंट के लिए लखनऊ की टीम आज घोषित कर दी गई है।

लखनऊ टीम:

गोलकीपर: आदित्य कुमार, मोहित। डिफेंडर: दाउद अहमद, निर्मल पाण्डेय, विनायक। मिडफील्डर : मो. आजिम, अर्पित, अकमल, सुरेश, मान सिंह धानुक, आमिर। फारवर्ड: रियाज, शाहिद, अंसारी अनस, अरमान। मैनेजर: मो. सिराज

यह भी पढ़ेः लखनऊ में होगा चेस का महामुकाबला, 10 नवंबर को होगा स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट