फूलों की खुशबू से गुलजार होगा जनेश्वर मिश्र पार्क, बनेगा गुड़हल और बोगेनवेलिया गार्डन
एलडीए लगाएगा एक-एक हजार पौधे, होंगी 500 प्रजाति
लखनऊ, अमृत विचार: गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क की सुंदरता गुड़हल और बोगेनवेलिया के पौधे बढ़ाएंगे। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण दो-दो एकड़ में एक हजार गुड़हल और एक हजार बोगेनवेलिया के पौधे लगाकर गार्डन विकसित करेगा।
प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने बोगेनवेलिया और हिबिस्कस गार्डन नाम प्रस्तावित किया है, जो उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की स्वीकृति पर तय होंगे। देश में यह गार्डन सबसे अलग और लोगों को खास आकर्षित करने वाला बनेगा। इसकी विशेषता गार्डन में गुड़हल के लाल, सफेद, पीले समेत 500 रंगों के फूलों की प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह कई रंग के 500 प्रजाति के बोगेनवेलिया के पौधों से गार्डन विकसित किया जाएगा। पौधों की खरीद बाहरी राज्यों से की जाएगी।
जनवरी में लगेंगे बोगेनवेलिया के पौधे
प्राधिकरण दोनों गार्डन एक निजी संस्था के सहयोग से बनाएगा। पहले जनवरी में बोगेनवेलिया के पौधे लगाए जाएंगे और यह गार्डन मार्च तक तैयार किया जाएगा। क्योंकि बोगेनवेलिया सर्द मौसम अनुकूल होता है। इसके बाद मार्च में गुड़हल के पौधे लगाकर गार्डन तैयार किया जाएगा। प्राधिकरण ने जगह चिह्नित करने के साथ गार्डन का लेआउट तैयार कर लिया है।
1500 प्रजाति के पौधों से अनोखा होगा पार्क
376 एकड़ में फैला जनेश्वर मिश्र पार्क जल्द देश का अनोखा पार्क बनेगा। यहां गुड़हल, बोगेनवेलिया समेत पहले से लगे पौधों की 1500 से अधिक प्रजाति एक जगह उपलब्ध होंगी। परिसर में हजारों पेड़-पौधे लगे हैं। मानना है कि गुड़हल और बोगेनवेलिया के विभिन्न रंगों के फूलों से जनेश्वर मिश्र पार्क की और सुंदरता बढ़ेगी।
यह भी पढ़ेः बच्चों के जन्म से घर में शोक, अनोखे बच्चों का हुआ जन्म, शरीर 2 पर दिल एक ही