लखीमपुर खीरी: गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया आगाज
डीएम-एसपी के हाथों किसानों को सम्मानित भी कराया
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड गुलरिया चीनी मिल में सोमवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पूजन अर्चन कर गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उप गन्ना आयुक्त डॉ. राजेशधर द्विवेदी और यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
पेराई सत्र के शुभारंभ पर सबसे पहले इससे पहले आचार्य ऋषिराज तिवारी एवं अयोध्या से आए सचिन देव तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह ने पूजन-अर्चन किया। पश्चात डीएम, एसपी ने केन कैरियर का पूजन कर डोंगे में गन्ना डालकर नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया। पश्चात बैलगाड़ी द्वारा मिलगेट पर गन्ना लाने वाले किसान बालिस्टर सिंह, ग्राम चौखड़िया और ट्रैक्टर ट्राली द्वारा किसान रणजीत सिंह गांव पकरिया एवं वाह्य क्रयकेन्द्र भूलनपुर - द्वितीय से आये ट्रक का गन्ना सर्वप्रथम चीनी मिल के तौल कांटे पर लाया गया और गन्ना लाने वाले किसानों को फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही पहली ट्राली तौल कराने पर गोंधिया के कृषक बलविन्दर सिंह, भूलनपुर -द्वितीय क्रय केंद्र से सबसे पहले ट्रक से गन्ना लेकर निकले फैक्ट्री ड्राइवर गुड्डू को पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही चीनी मिल में सर्वाधिक 5484 क्विवंटल गन्ना आपूर्ति करने पर किसान जगमोहन लाल, चीनी मिल गेट पर सर्वाधिक 4718 क्विंटल गन्ना आपूर्ति करने पर किसान संजय कुमार, चीनी मिल गेट पर सर्वाधिक 2302 क्विंटल को0-15023 गन्ना आपूर्ति करने पर किसान अनिल कुमार आदि किसानों को भुगतान चेक, कंबल, मिष्ठान आदि उपहार देकर पुरस्कृत किया।
डीएम के हाथों क्लिक कराकर किया पेमेंट
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने इस पेराई सत्र में अभिनव पहल कर अपनी दोनों इकाइयों गुलरिया और कुंभी में पेराई सत्र की शुरुआत से पूर्व ही दो और तीन नवंबर में खरीदे गये गन्ने का भुगतान कर दिया है। सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के हाथों कम्प्यूटर का बटन दबाकर सीधे किसानों के खाते में गन्ने का भुगतान भेजा गया। पेराई करने से पूर्व इसी वर्ष का एक करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान करने वाली यह दोनों मिलें प्रदेश की प्रथम चीनी मिल हैं। यूनिट गुलरिया में प्रथम दो दिन गन्ना आपूर्ति करने वाले 2800 किसानों और इकाई कुंभी में 2500 किसानों को 50-50 लाख का ऑनलाइन भुगतान किया।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: जुआ पकड़ने में हुआ खेल तो अब आरोपियों को मनाने में जुटी पुलिस