बरेली: बिथरी के गांव में 20 लाख की डकैती, किसान के परिवार को बांधकर बदमाशों ने की लूटपाट

पड़ोस के अधबने मकान की छत से घर में घुसे दस से ज्यादा बदमाश

बरेली: बिथरी के गांव में 20 लाख की डकैती, किसान के परिवार को बांधकर बदमाशों ने की लूटपाट

बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। गांव उदयपुर जसरथपुर गांव में 10 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर हथियारों के जोर पर परिवार के लोगों को बांधकर डालने के बाद 20 लाख से ज्यादा कीमत के जेवर लूट लिए। बदमाशों के भागने के बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस ग्राम प्रधान की मदद से पुलिस ने तहरीर में फेरबदल करा दिया और चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।

उदयपुर जसरथपुर निवासी केसर खां के मुताबिक वह किसान हैं, उनके बेटे बाहर नौकरी भी करते हैं। रविवार रात वह, उनकी बीमार पत्नी, दो बेटे और बहुएं अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। करीब 12 बजे पड़ोस के अधबने मकान की छत से 10-12 नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। सोए सभी लोगों को तमंचे लगाकर जगाया। इसके बाद एक-एक कर बाहर निकालकर उन्हें उनके कमरे में लाकर दुपट्टे और गमछे से बांधकर डाल दिया। तीन बदमाश उन पर तमंचा तानकर खड़े हो गए। बाकी ने बहुओं के कमरों में अलमारियों के ताले तोड़कर बैग में जेवर भरने शुरू कर दिए। एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट तहरीर के आधार पर चोरी की धाराओं में दर्ज की गई है। पुलिस टीम ने मौके पर जांच की है। साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित के अनपढ़ होने का उठाया फायदा
सारे जेवर लूटने के बाद बदमाश सभी को उनके बेटे के कमरे में बंद कर भाग निकले। अलग कमरे में पड़ी उनकी बीमार पत्नी ने किसी तरह खिसककर दरवाजा खोला, तब उन लोगों ने बाहर निकलकर पड़ोसियों को जगाया। सूचना देने पर पहले यूपी 112, फिर थाने की पुलिस पहुंची। केसर खां का आरोप है कि वह अनपढ़ हैं, पुलिस ने उन्हें बोलकर ग्राम प्रधान से तहरीर लिखवाने को कहा। उन्होंने पूरा वाकया बताया लेकिन पुलिस के इशारे पर प्रधान ने कुछ और लिखा। इसी पर उनसे अंगूठा लगवाकर पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।