Video: लखनऊ में एक सप्ताह तक सावधान रहें बुजुर्ग और बच्चे, प्रदूषण स्तर अधिक होने से बढ़ा खतरा
लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली त्योहार पर पटाखों के जलने से वायू प्रदूषण पांच गुना बढ़ गया है। इतना ही नहीं इसकी वजह से जल भी प्रदूषित हुआ है। जिसका असर करीब एक सप्ताह तक बना रहेगा। ऐसे में बुजुर्ग और बच्चों को सावधान रहना चाहिए, नहीं तो उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। खासकर उन लोगों को सावधान रहना चाहिए जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। यह जानकारी भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने सोमवार को दी है।
Video: लखनऊ में एक सप्ताह तक सावधान रहें बुजुर्ग और बच्चे, प्रदूषण स्तर अधिक होने से बढ़ा खतरा pic.twitter.com/2HBc98Yp8H
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 4, 2024
निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने बताया कि इस बार दीपावली के पहले माहौल अच्छा था, लेकिन दिवाली पर हुये प्रदूषण के चलते वायू प्रदूषण करीब 5 गुना बढ़ गया था, हालांकि एक दिन बार यह चार गुना ही रह गया, लेकिन रह-रह कर हो रही आतिश बाजी की वजह से इस प्रदूषण को सामान्य आने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। इस कारण जिन्हें सांस संबंधी समस्या है, उन्हें विशेष तौर पर सावधान रहना चाहिए। इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को भी सावधान रहने की जरूरत है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि साल 2016-17 में वायु गुणवत्ता माप : पार्टिकुलेट मैटर करीब 8 गुना बढ़ गया था, जबकि 2024 में पांच गुना ही बढ़ा है। यानी की दस साल पहले जितना प्रदूषण बढ़ रहा था, उस हिसाब से अब नहीं बढ़ रहा है। इसका सीधा अर्थ यह है कि लोग जागरुक हो रहे हैं। सरकार की तरफ से किये जा रहे प्रदूषण की रोकथाम का प्रयास भी सफल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Government Scheme :तड़पता रहा कैंसर का मरीज, नियमों का चक्कर जान पर बनी आफत