बदायूं: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डूबे युवक का अगले बरामद हुआ शव

शुक्रवार को गांव के साथी के साथ मेला ककोड़ा में स्नान कर रहा था युवक

बदायूं: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डूबे युवक का अगले बरामद हुआ शव

बदायूं, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक युवक स्नान करते समय गंगा में डूब गया। अगले दिन गोताखोरों ने युवक का शव गंगा से बरामद कर लिया। वह बिजली के एक ठेकेदार के साथ मजदूरी करने मेला ककोड़ा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गंव बरचऊ निवासी राजेश (21) पुत्र कुंवरपाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। वह बिजली फिटिंग करने वाले ठेकेदार के साथ मेला ककोड़ा गए थे। साथ में उनकी गांव निवासी विजय भी था। शुक्रवार को दोनों गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। राजेश डूबने लगा। जिसे देखकर साथ में स्नान कर रहे विजय ने शोर मचाया। शोर सुनकर लोगों ने गोताखोरों को आवाज दी। गोताखोरों ने गंगा में युवक की तलाश शुरू कर दी लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला था। शनिवार सुबह गोताखोरों ने फिर से युवक की तलाश शुरू की। शनिवार दोपहर गोताखोरों ने युवक का शव बरामद कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक की इसी साल चार जुलाई को शादी हुई थी। 

दूसरे दिन भी गंगा में नहीं मिली किशोरी
शुक्रवार को गंगा में डूबी उसहैत क्षेत्र के गांव लिलवा निवासी 16 साल की ऊषा की दूसरे दिन भी तलाश नहीं हो सकी है। किशोरी के पिता सोहनपाल और दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा में कई किलोमीटर तक किशोरी की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। सोहनपाल ने बताया कि तहसील स्तर से किसी भी कर्मचारी ने उनकी बेटी की तलाश नहीं कराई और न ही कोई घटनास्थल पर पहुंचा है। उन्होंने डीएम से गंगा में बेटी को तलाश कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दूल्हे को नामर्द बताकर शादी के तीसरे दिन दुल्हन घर आई...रिपोर्ट दर्ज भी कराई