बदायूं: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी

जिला सिविल व जिला बार एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, कार्यों से विरत रहे

बदायूं: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी

बदायूं, अमृत विचार। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में जिला सिविल और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ता कार्यों से विरत रहे। तिराहे पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। दोनों बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चलते कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल तैनात रहा। 

जिला सिविल बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद पाराशरी ने ज्ञापन देकर कहा कि गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को निहत्थे अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन हो रहा है। गाजियाबाद की यह घटना असंवैधानिक और कानून के विपरीत है। लाठीचार्ज कराने वाले जिम्मेदारों पर निलंबन की कार्रवाई और घटना की सीबीआई जांच कराने, लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके अलावा न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा और पुलिस को न्यायालय परिसर के बाहर किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबांधित ज्ञापन प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा को सौंपा। वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह और महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने भी ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज कराने और करने वालों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। घायल अधिवक्ताओं को क्षतिपूर्ति मिले। उच्च न्यायालय इस प्रकार का कदम उठाए कि भविष्य में किसी भी न्यायालय में इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। उच्च न्यायालय गाजियाबाद की घटना पर उच्च स्तरीय व अन्वेषण समिति गठित करता है तो उसमें बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित नामित अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व भी जरूरी है। अन्यथा की स्थिति में समिति द्वारा की गई जांच स्वीकार नहीं होगी। इसके अलावा प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो। ज्ञापन देने वालों में जिला सिविल बार के सचिव अरविंद पाराशरी, अधिवक्ता राधा रमन गुप्ता, कौशलेंद्र, मोहन शर्मा,अर्पित श्रीवास्तव, वीरेंद्र गौर, रामेंद्र रेंडर, शिष्णेष सक्सेना और जिला बार के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, सचिव संदीप मिश्रा प्रदीप शर्मा, सुमन पाल सिंह, विपिन यादव आदि रहे।

871

सहसवान में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने सहसवान में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। सभी अधिवक्ता कार्यों से विरत रहे। अधिवक्ता रागिब अली ने कहा कि अधिवक्ताओं पर आए दिन झूठे मुकदमे लिखा जा रहे हैं। उनकी हत्याएं हो रही है। अधिवक्ता समाज पूरी तरह से असुरक्षित है। अधिवक्ता अनेक पाल सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। अधिवक्ता जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों की बदलती मानसिकता से अधिवक्ताओं को काम करने में दिक्कत आ रही है। सभा के बाद अधिवक्त जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचे। एसडीएम प्रेमपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें - बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत, जमीन पर गिरी महिला को मैजिक ने कुचला, मौत