अयोध्या: एमआई मांगने पहुंचे बैंक कर्मी को पीटा

अयोध्या: एमआई मांगने पहुंचे बैंक कर्मी को पीटा

अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली के घोसियाना मोहल्ले में ऋण पर ली गई रकम की ईएमआई मांगने पहुंचे बैंक कर्मी की पिटाई की गई। पीड़ित ने महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आईडीएफसी बैंक शाखा में जनसंपर्क प्रबंधक के पद पर तैनात शिवम उपाध्याय निवासी ग्राम देवराजपुर थाना करौदीकला जिला सुल्तानपुर का कहना है कि बैंक शाखा से कोतवाली नगर के घोसियाना हवाईपट्टी निवासी महिला सफीना पत्नी रहमत उल्ला ने 30 हजार रूपये का ऋण लिया था।  

इधर बीच महिला की ओर से लिए गए ऋण की किश्त की अदाएगी नहीं की जा रही थी जिसको लेकर वह अपने सहयोगी कर्मी अतुल कुमार दूबे के साथ महिला के घर तकादा करने गए थे। आरोप है कि महिला सफीना को बकाया किश्त का भुगतान करने के लिए कहा गया तो विवाद करने लगी। इसी बीच सफीना के दो लड़के भी मौके पर आ गए और गाली-गलौच करते हुए डण्डे तथा ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया।  हमले में उनको और सहयोगी कर्मी को चोट आई तथा डायल 112 को फोन करने तथा स्थानीय लोगों के बीच-बचाव पर उनकी जान बची।

 पीड़ित का कहना है कि इसके पूर्व कई बार बैंक की महिला कर्मी रुत कुमारी किश्त जमा कराने के लिए उधारकर्ता के घर गई तो उसे हर बार गाली-गलौच देकर मौके से भगा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्विनी पांडेय ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल, पथराव और आगजनी...3 लोगों की माैत