50 दिन से लंबित फाइल 15 मिनट में निस्तारित, ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ पर 106 प्रकरणों का समाधान
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित कुल 106 फाइलों का निस्तारण किया गया।
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि उपाध्यक्ष द्वारा स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही करायी गयी। इसमें प्रकाश वीर द्वारा निशातगंज स्थित पेपरमिल कालोनी के भवन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया 15 मिनट में कराई गयी। इसी तरह गोमती नगर योजना के व्योम खण्ड के आवंटी मेजर बीएस श्रीवास्तव द्वारा भूखण्ड समायोजन के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जोकि लगभग दो महीने से लंबित था। जो ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना के अंतर्गत फ्लैट समायोजित कराने का निर्णय लिया गया।
▶️50 दिन से लंबित फाइल 15 मिनट में हुई निस्तारित, ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ पर 106 प्रकरणों का समाधान
— Lucknow Development Authority (@LkoDevAuthority) November 23, 2024
लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी फाइलों के साथ मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए।… pic.twitter.com/vDYxBNF0Rx
ये प्रकरण किए निस्तारित
सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर प्रस्तुत की गयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए कुल 106 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अंतर्गत रिफंड के 19, रजिस्ट्री के 22, फ्री-होल्ड के 12 और नामांतरण की 53 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।
हाजिरी के लिए लगी नई बायोमेट्रिक मशीन
एलडीए में अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी अब ऑटोमेटेड फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम से होगी। इसके लिए शनिवार को कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर नयी बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गयी है। अधिष्ठान के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार नयी अत्याधुनिक मशीनें लगवाई गई हैं। यह मशीन चेहरे से कर्मचारी की पहचान करके सम्बंधित की हाजिरी दर्ज कर लेगी। इस क्रम में सभी कर्मचारियों को मशीन में अपने चेहरे की पहचान व आईडी अंकित करने के आदेश जारी किये गये हैं। अब से नयी मशीन से प्राप्त होने वाले उपस्थिति के रिकॉर्ड के आधार पर ही वेतन आहरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेः टीबी रोगियों के करीबियों की हर तीन माह में कराएं जांच: योगी