'मेरे पति ने नहीं किया सुसाइड'....CHC कर्मचारी ने गोमती पुल पर कार खड़ी कर लगाई छलांग, जाने आखिर क्या थी वजह
समता मूलक चौराहे के पास शनिवार सुबह स्टार्ट मिली कार, डैशबोर्ड पर लिखा था नोट
लखनऊ, अमृत विचार: हजरतगंज के समता मूलक चौराहे के पास शनिवार सुबह गोमती पुल पर चलती कार छोड़कर सीएचसी कर्मचारी अनूप कुमार ने नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने छलांग लगाता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार के रजिस्टेशन नंबर की मदद से परिजन को घटना की सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक कार की डैशबोर्ड पर तीन लाइन की सुसाइड नोट लिखा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के सैदखानपुर का मूल निवासी अनूप कुमार राजधानी में अंसल के चंद्रा पनोरमा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-पी-4 में रहता था। गोसाईंगंज सीएचसी में उसकी तैनाती थी। पत्नी नृत्यांजलि केंद्रीय विद्यालय ऊंटी में शिक्षिका हैं। सुबह करीब 8 बजे एल्डिगो ग्रीन निवासी संतोष सिंह 1090 से समता मूलक की तरफ जा रहे थे। उन्होंने पुल के किनारे लाल रंग की स्टार्ट कार खड़ी देखी नए में एक शव उतरा रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाला।
कार के नंबर से हुई पहचान
इंस्पेक्टर के मुताबिक के नंबर की मदद से अनूप की पहचान की गई। रजिस्ट्रेशन पेपर में मिले में मोबाइल नंबर से उनके परिजन से संपर्क किया गया। नदी में कूदने से पहले अनूप ने कार की डैशबोर्ड पर सुसाइड नोट लिखा था। कार में दो मोबाइल, पर्स, डेबिट कार्ड, घर की चाबी और अन्य सामान बरामद हुआ है। पत्नी को सूचना दे दी गई है।
रात में पत्नी के कॉल का नहीं दिया जवाब
अनूप का दोस्त रमीज सिद्दीकी गोमतीनगर के उजरियांव में रहता है। उसने बताया कि शुक्रवार दोपहर को घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने कॉल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। पत्नी के फोन करने पर रमीज और अन्य दोस्त देर रात को पता लगाने के लिए निकले थे। शनिवार सुबह 10 बजे पुलिस ने मोबाइल ऑन किया तक संपर्क हुआ। पुलिस ने नदी में कूदने की सूचना दी। नेहरू इंक्लेव निवासी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि अनूप काफी सुलझा हुआ, छोटा भाई मानता था। किसी प्रकार का तनाव नहीं था। उसने किसी भी दिक्कत की बात भी नहीं बताई थी। ऐसा क्यों किया, पता नहीं।
मौत का खुद जिम्मेदार
पुलिस के मुताबिक कार की डैशबोर्ड पर अनूप ने तीन लाइन का सुसाइड नोट लिखा। उसने मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया। गाड़ी और सारा सामान पत्नी नृत्यांजलि को देने की बात कही। घर की चाबी गाड़ी में है। भाई को बैंगलुरू से बुला लिया जाए। इसके बाद पत्नी और भाई सोनू के सामने घर को खोला जाए। इंस्पेक्टर ने बताया कि सुसाइड से जुड़े हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
अनूप की शादी 2018 में कठौता निवासी नृत्यांजली से हुई थी, जो ऊटी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। पत्नी नृत्यांजली दो दिन पहले चचेरी ननद की शादी में शामिल होने के लिए ऊटी से आई थी। वह अपने कठौता स्थित मायके में रुकी थी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को रात पति से फोन पर बात हुई। जिसपर अनूप ने कहा कि वह दोस्त से मिलने जा रहा है। देर रात तक जब अनूप वापस नहीं आए तो पत्नी ने अनूप को कॉल किया। अनूप कहा कि वह शनिवार तक वापस आएगा।
'कैसे मान लें खुदकुशी कर ली'
पत्नी नृत्यांजली ने कहा कि अनूप की खुदकुशी की बात कैसे मान लें। वह कह कर गए थे कि दोस्त से मिलने जा रहे हैं। कोई ऐसी बात भी नहीं हुई थी, जिससे अनूप खुदकुशी कर ले। पत्नी ने कहा कि उनके साथ जरूर कोई साजिश हुई है। जिसकी जांच पुलिस को करनी है। हम इसे लेकर तहरीर देंगे।
यह भी पढ़ेः Job in Israel: इसराइल में नौकरी का मौका, चयन प्रक्रिया के जरिए होगी भर्ती, जाने ये जरूरी जानकारी