Barabanki News : प्रेमिकाओं को खुश करने के लिये की थी बैंक का लॉकर तोड़ने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

दीपावली की रात अंजाम दी गई घटना, सोमवार को पता लगते ही पुलिस के हाथ पांव फूले

Barabanki News : प्रेमिकाओं को खुश करने के लिये की थी बैंक का लॉकर तोड़ने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार : शहर के मध्य छाया चौराहे के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक का दरवाजा तोड़कर घुसे बदमाश ने लाकर तोड़ने का प्रयास किया। ग्राइंडर से लाकर तोड़ने का प्रयास असफल होने पर बदमाश चला गया। बड़ी घटना होने से तो बच गई पर घटना के चौथे दिन जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। काफी प्रयास के बाद फुटेज के सहारे पुलिस ने एक युवक को दबोचा, जिसके जरिये पुलिस ने मामले का खुलासा किया। दावा है कि विदेश में बैठी प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए युवक ने लाकर तक पहुंचने की काेशिश की।  

घटना कुछ यूं है कि 31 अक्टूबर से हुई बैंक बंदी के बाद सोमवार को शाखाएं खुलीं। शहर के छाया चौराहे के निकट पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्थित है। यहां के शाखा प्रबंधक सोनू दीक्षित ने पुलिस को बताया कि वह जब बैंक पहुंचे तो मुख्य द्वार टूटा व खुला पाया। इससे स्पष्ट हो गया कि बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया गया है। इसकी सूचना उन्होने शहर कोतवाली पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में एएसपी उत्तरी सीएन सिन्हा, शहर कोतवाल आलोक मणि व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बैंक पहुंच गई। जांच पड़ताल के दौरान थोड़ा सुकून तब मिला, जब लाकर सेफ होने की जानकारी हुई। एसपी ने पुलिस टीम को तत्काल खुलासे के लिए जुट जाने के निर्देश दिए। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम की पड़ताल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। करीब 70 कैमरे खंगाल डाले गए। इनमें एक युवक चेहरे पर प्लास्टिक की बोरी लगाए संदिग्ध दशा में घूमता मिला।

बैंक में सेंध 31 अक्टूबर को लगाई गई जबकि आरोपी युवक ने एक दिन पूर्व 30 अक्टूबर को बैंक व आस पास रहकर रेकी की। इसके बाद उसने घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। एएसपी उत्तरी ने पत्रकारों को बताया कि जांच पड़ताल के दौरान एक वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ, टेक्निकल ऐप के माध्यम से चेहरे को स्पष्ट करते हएु अभियुक्त की पहचान शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद पुत्र स्व० फिरोज खान निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर के रूप में की गयी, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया।

प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए गुनाह

पुलिस ने बताया कि शाहिद खान की तीन गर्लफ्रेण्ड हैं, इनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली जो कनाडा में रहती है। चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ हो गये। प्रेमिका को प्रभावित करने को मंहगे उपहार देने के लिए शाहिद को रुपयों की आवश्यकता थी। 30 अक्टूबर को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर रेकी करने के दौरान उसे विश्वास हुआ कि बैंक में काफी रुपये है एवं त्योहार के दृष्टिगत बैंक कई दिन बन्द भी रहेगें। 31 अक्टूबर की रात को बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया गया किन्तु असफल रहा।

तीन दिन तक बैंक जस का तस पड़ा रहा

31 अक्टूबर को बैंक में तोड़फोड़ की गई, असफल बदमाश खाली हाथ लौट गया। इस तरह 31 की रात मिलाकर करीब साढ़े तीन दिन तक बैंक यूं ही खुला पड़ा रहा। बैंक मैनेजर की ही मानें तो मुख्य द्वार टूटा मिला, यानी कि छुट्टी के दिनों में कोई भी बैंक में दाखिल हो सकता था। त्यौहार के रंग में बैंक ऐसा रंगे कि खुद के ठिकाने को ही सरेआम छोड़ दिया। गनीमत यह कि सक्रिय व शातिर चोरों की नजर इधर नहीं गई वरना नजारा कुछ और ही होता। न बैंक ने ही सुरक्षा के इंतजाम किए और न पुलिस ने आसपास हुई चोरी की घटना से कोई सबक लिया।

यह भी पढ़ें :- Breaking News, आगरा से बड़ी खबर : सेना का Aircraft क्रैश, आकाश में उड़ते वक्त विमान में लगी आग, खेत में जलते हुए गिरा

ताजा समाचार

हरिद्वार: संत बने अधिवक्ता को साध्वी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार
अयोध्या: हटा दिया गया सबसे बड़ा क्रय केंद्र, क्षेत्र के किसान परेशान
कानपुर में नर्स को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, DVR कब्जे में लिया
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, सिर पर लगी है गोली
Virat Kohli Birthday : 'दुनिया को आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है...', युवराज सिंह समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली को विश किया बर्थडे
कानपुर में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने नीट और जेईई छात्र-छात्राओं के लिए लॉन्च किया हिंदी यूट्यूब चैनल...एक माह में हासिल किए 10 हजार