Lucknow Premier League: जिताऊ खिलाड़ियों को मुंहमांगी कीमत देने की होड़, शहर के दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी फ्रेंचाइजी की नजर

Lucknow Premier League: जिताऊ खिलाड़ियों को मुंहमांगी कीमत देने की होड़, शहर के दिग्गज खिलाड़ियों पर होंगी फ्रेंचाइजी की नजर

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ प्रीमियर लीग की घोषणा होने के साथ ही शहर के क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। शहर में तकरीबन एक दर्जन ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपने दम से हारी हुई बाजी को पलटने की क्षमता रखते हैं। इनमें आईपीएल से लेकर रणजी खेले हुए क्रिकेटर शामिल हैं। ऐसे में इन स्टार खिलाड़ियों को अपने पाले में करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होड़ लगना तय है। इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने को फ्रेंचाइजी को मोटी कीमत चुकानी होगी। इनमें सबसे ऊपर शहर के दिग्गज क्रिकेटर अक्शदीप नाथ है। इनके पास रणजी के साथ ही आईपीएल खेलने का भी खासा अनुभव मौजूद हैं। आलराउंडर के रूप में पहचान रखने वाले अक्शदीप गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

लखनऊ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने हाल ही में इकाना स्टेडियम में आयोजित हुई यूपी टी-20 लीग में अपनी गेंदों से तहलका मचाया। भारत अंडर-19 टीम और यूपी रणजी टीम में शामिल रहे जीशान अंसारी ने यूपी टी -20 लीग में मेरठ मावेरिक्स का प्रतिनिधित्व किया। वे 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। इसी तरह से अंडर-19 विश्वकप में सुर्खियों में रहे नमन मीडियम पेसर है। इनके पास भी खासा अनुभव मौजूद है।

यूपी रणजी टीम में शामिल विप्रज निगम ने लखनऊ में बंगाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। विप्रज ने पहली पारी में बंगाल के चार और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाये थे। लखनऊ कृतज्ञ कुमार सिंह भी फार्म में चल रहे हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा कार्तिकेय जायसवाल, रोहित द्विवेदी, प्रियांशु, साहब युवराज, अंश यादव, शौर्य सिंह, कार्तिकेय सिंह, आदित्य सिंह और प्रियांशु पाण्डेय भी फार्म में हैं। इन खिलाड़ियों को लोग हाथो हाथ लेने को तैयार होंगे।

शहर के कई खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव मौजूद हैं। अंडर-19 विश्वकप के साथ ही आईपीएल और यूपी टी-20 लीग में यहां के खिलाड़ी छाये रहे। लखनऊ प्रीमियर लीग ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने को होड़ मचेगी।
केएम खान, सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
अक्शदीप नाथ - ऑलराउंडर
जीशान अंसारी - लेग स्पिन
कार्तिकेय जायवाल- मीडियम पेसर
रोहित द्विवेदी - मीडियम पेसर
कृज्ञक कुमार सिंह - आल राउंडर
नमन तिवारी- मीडियम पेसर
प्रिंयाशु - बैटसमैन
साहब युवराज - आलरराउंडर
अंश यादव - बैटसमैन
शौर्य सिंह -ऑलराउंडर
कार्तिकेय सिंह - विकेटकीपर, बैट्समैन
आदित्य सिंह - लेफ्टआर्म स्पिनर
प्रियांशु पाण्डेय- बैट्समैन

यह भी पढ़ेः हे भगवान इन ट्रेनों में कैसे करें सफर..... आपातकालीन खिड़िकियों से फांद कर यात्रा कर रहे यात्री

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा