बाराबंकी: मेगा इवेंट के रूप में होगा सामूहिक विवाह, बजेगी शहनाई, इस दिन होगा आयोजन

850 आवेदनों की जांच के बाद पात्र जोड़ों का होगा विवाह

बाराबंकी: मेगा इवेंट के रूप में होगा सामूहिक विवाह, बजेगी शहनाई, इस दिन होगा आयोजन

बाराबंकी, अमृत विचार। लगभग पांच महीने बाद सरकारी शादी का आयोजन होने जा रहा है। नवंबर माह से शुरू हो रही शादी की सहालग के बीच समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चयनित जोड़ों का विवाह कराने की तीन तिथि निर्धारित की है। जिस पर जिलाधिकारी ने भी अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।

तिथियां तय होने के बाद नोडल व सह नोडल अधिकारियों की तैनाती वैवाहिक कार्यक्रम संपंन कराने के लिए की गई है। करीब साढ़े आठ सौ आवेदनों की जांच के बाद कितने पात्र जोड़ों की शादियां व निकाह होंगे। यह निर्धारित तिथि से एक हफ्ते पहले ही मालूम होगा। 

दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के छोड़ कर अन्य पांचों विधानसभा क्षेत्र के चयनित पात्रों को योजना का लाभ देने की तैयारी की गई है। दरियाबाद में माह के अंत तक आयोजन कराने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत काफी लंबे अंतराल के बाद सरकारी शादी का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए तीन तिथियां जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा दिशा-निर्देश पर तय की गई हैं। 

इनमें 13 नवंबर को कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी निंदूरा में आयोजन किया गया है। इसमें फतेहपुर, निंदूरा, सूरतगंज आंशिक व नगर पंचायत फतेहपुर व बेलहरा के पात्र शामिल होंगे। 16 नवंबर को दूसरा आयोजन हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीकाराम मंदिर बेहटा में होगा। इस आयोजन में हैदरगढ़, सिद्धौर, त्रिवेदीगंज ब्लॉक के साथ नगर पंचायत हैदरगढ़, सिद्धौर व सुबेहा के पात्र शामिल होंगे। 

इसी प्रकार 18 नवंबर को शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजन होगा। इसमें बंकी, देवा, मसौली, हरख, रामनगर, सिरौलीगौसपुर, सूरतगंज आंशिक ब्लॉक के साथ नगरर पालिका नवाबगंज, बंकी, देवा, सतरिख, जैदपुर व रामनगर कस्बे के पात्र शामिल किए गए हैं। जबकि दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र के पात्रों का विवाह माह के अंत में कराया जाएगा। 

इन तीनों आयोजन में कितने पात्रों का चयन हुआ है। यह निर्धारित तिथि से एक हफ्ते पहले मालूम होगा। विभाग के अनुसार करीब साढ़े आठ सौ आवेदनों की जांच की गई है। कुछ की चल रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा ने बताया कि इन तिथियों में विवाह संपंन कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नोडल व सहनोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। 

शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में 18 नवंबर को होने वाली सरकारी शादी के आयोजन के लिए एसडीएम नवाबगंज आरजगत साईं को जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी बनाया है। जबकि सह नोडल अधिकारी के रूप में संबंधित बीडीओ, ईओ रहेंगे। इसी प्रकार 13 को निंदूरा और 16 को हैदरगढ़ में होने वाले आयोजन के लिए संबंधित तहसील के एसडीएम व संबंधित बीडीओ, ईओ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-By-elections: यूपी, केरल और पंजाब में टला उपचुनाव, जानिए अब किस दिन होगा मतदान