Kanpur: उपचुनाव की तैयारी तेज; गल्ला मंडी में घास हटाई, हुई नालियों की सफाई, बैरिकेडिंग के लिए खोदे जाने लगे गड्ढे
कानपुर, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रितेश कुमार अग्रवाल व व्यय प्रेक्षक साठे संदीप प्रदीप राव के निरीक्षण और निर्देश के बाद नौबस्ता गल्लामंडी में उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई हैं। मंडी में घास की कटिंग व नालियों की सिल्ट सफाई का काम पूरा किया जा रहा है। सफाई के साथ स्ट्रीट लाइट मरम्मत का काम भी मंगलवार से शुरू हो जाएगा।
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। इसे देखते हुए पहले जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह फिर भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षकों ने गल्लामंडी का निरीक्षण कर व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए थे। अधिकारियों ने मंडी सचिव को घास कटिंग, सफाई और नालियों में जमा सिल्ट निकलवाने के साथ सड़कों की मरम्मत और पेयजल व्यवस्था तथा मार्ग प्रकाश व्यवस्था ठीक कराने के आदेश दिए थे।
इसी के बाद घास व झाड़ियों की कटिंग के लिए मजदूरों को लगाया गया है। बैरिकेडिंग के लिए प्लान तैयार किया गया है। स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों के लिए स्थान चिह्नित कर उसकी सूची अधिकारियों को भेज दी गई है। एडीएम वित्त के पास स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए व्यवस्था दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी है।
13 नवंबर को रहेगा अवकाश
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 13 नवंबर को मतदान के दिन अवकाश की घोषणा की है। कोषागार, उप कोषागार सहित अन्य कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।