रुद्रपुर: डॉल्फिन श्रमिकों को मिला किसानों,संगठनों का समर्थन
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की डॉल्फिन कंपनी के आंदोलित श्रमिकों का पद्रहवे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। जहां किसानों ,धार्मिक,सामाजिक व राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना समर्थन दिया और तीन घंटे का सामूहिक क्रमिक अनशन देकर समर्थन दिया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर मांगे पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
सोमवार को गांधी पार्क में संचालित आमरण अनशन स्थल पर तराई किसान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क,भूमि बचाओ मुहिम के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा सहित कई कांग्रेस नेत्रियों,श्रमिक संगठनों के अलावा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आए और तीन घंटे का सामूहिक क्रमिक अनशन दे कर श्रमिकों को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने डीएम को भी ज्ञापन देकर हस्तक्षेप कर मांगे पूरा करने का मुद्दा उठाया। साथ ही ऐलान किया कि कंपनी प्रबंधन के दबाव में पुलिस एवं प्रशासन मिलकर आंदोलित श्रमिकों का दोहन कर रहे है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा। कहा कि अब यदि जल्द ही कोई निर्णय नहीं हुआ,तो महापंचायत बुलाकर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जा एंगी। जिसका नेतृत्व किसान,श्रमिक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि करेंगे।
इस मौके पर आप पार्टी के महानगर अध्यक्ष सतपाल ठुकराल,प्रदेश संगठन मंत्री कुलवंत सिंह,जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह,किरन पांडे विश्वास,श्रमिक संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष दलजीत सिंह,शिवदेव सिंह,कांग्रेस प्रवक्ता साजिद खान,सपा छात्र संघ सभा के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव,दिनेश उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: भाजपा कार्यकर्ता की दबंगई के खिलाफ वाशिंदों का प्रदर्शन