पीलीभीत: ग्रामीण की हत्या के बाद परिवार ने रोका अंतिम संस्कार, मची खलबली 

पीलीभीत: ग्रामीण की हत्या के बाद परिवार ने रोका अंतिम संस्कार, मची खलबली 

बरखेड़ा, अमृत विचार: ग्रामीण की लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने के मामले में बरेली से शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई की तैयारी कर रही थी कि परिजन ने विरोध कर दिया। अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। 

घटना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम प्रतापडांडी में हुई थी। गांव के सीताराम (42) पुत्र उमरायलाल खेती करते थे। शनिवार शाम को मामूली विवाद के बाद उनकी लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। बरेली के एक निजी अस्पताल में रविवार को उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में गंगाप्रसाद, ओमपाल, सुरेंद्र और रामनिवास के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद उसी में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाने की तैयारी थी। 

बरेली से शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।  सोमवार सुबह शव का अंतिम संस्कार होना था लेकिन परिवार ने इसे रोक दिया। मुकदमे में दो आरोपियों के नाम और शामिल करने व समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की।  शव का अंतिम संस्कार रोकने की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया, इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। हालांकि मृतक के बेटे से मुलाकात नहीं हो सकी। गांव में पुलिस बल तैनात है। परिवार को मनाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईवे पर चोरों की दस्तक, सूचना कार्यालय से समेटा सामान, दो थानों की पुलिस पहुंची 

ताजा समाचार

Kanpur Dehat: एयरक्रॉफ्ट लेकर हवाई पट्टी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र...काफी दिनों बाद हवाई पट्टी पर एयरक्रॉफ्ट की लैंडिंग से कौतूहल
बलरामपुर : सीतापुर का हिस्ट्रीशीटर बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Prayagraj News : उपहार विलेख के शून्य और अमान्य घोषित होने पर भी तय कोर्ट फीस देय
कानपुर में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद बोलें- नसीम सोलंकी को जिताकर, जब्त कराएंगे BJP की जमानत, CM के रोड शो में सीसामऊ जनता कम
रामपुर: आजम खां के घर पहुंचे नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद
रामपुर: अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल ने गाई आदि शंकराचार्य की सौन्दर्य लहरी