पीलीभीत: गोवर्धन पूजा कर लौट रही महिला से चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीलीभीत: गोवर्धन पूजा कर लौट रही महिला से चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पीलीभीत, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के दावों के बीच शहर के सराफा बाजार के समीप महिला से चेन छीन ली गई।  महिला पूजा करके मंदिर से अपने घर लौट रही थी। इसी बीच पैदल आया युवक झपट्टा मार कर महिला के गले में पड़ी चेन उड़ाकर ले गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।  मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें आरोपी की फोटो कैद मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा की मीरा गुप्ता पत्नी सुरेंद्र गुप्ता शनिवार शाम को गोवर्धन की पूजा अर्चना करके एक मंदिर से अपने घर की तरफ जा रहीं थीं । जैसे ही वह चौक चौराहे से शनि देव मंदिर की ओर बढ़ी, तभी पीछे से आया युवक गले में पड़ी चेन को झपट्टा मारकर खींच ले गया। महिला ने शोर मचाकर आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वह भाग गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, कोतवाल राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।  पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमे आरोपी महिला की चेन खींचते कैद मिला। हालांकि पहचान नहीं हो सकी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। मामले में सुरागरसी की जा रही है। सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर कैद हुई है। फिलहाल पड़ताल करा रहे है।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में