गोंडा: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे पर रविवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक ने ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगते ही उसकी बाइक फिसल गयी और वह घिसटता हुआ साइकिल सवार से जा टकराया। हादसे में वह तथा साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुुंचाया जहां डाक्टर ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। 

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जकईपुरवा बेहड़ा चौबे गांव का रहने वाला शिवपूजन (28) रविवार की शाम को बाइक से अपने घर जा रहा था। वह अंबेडकर चौराहे से आगे पहुंचा थी कि अचानक सामने से एक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में शिवपूजन ने अचानक बाइक की ब्रेक लगा दी जिससे उसकी बाइक फिसल गई।

इस हादसे में शिवपूजन व साइकिल सवार फरीद खान (46) निवासी सालार, मुर्शीदाबाद, कलकत्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार शिवपूजन को मृत घोषित कर दिया। साइकिल सवार फरीद की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि मृतक का शव मॉर्चरी में रखवा दिया गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

ताजा समाचार