किच्छा: 18 दिन से लापता नाबालिग को वृंदावन से पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

किच्छा: 18 दिन से लापता नाबालिग को वृंदावन से पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

किच्छा, अमृत विचार। 18 दिन से लापता एक नाबालिग को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन से बरामद किया है। आरोपी युवक, जो नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह मामला 15 अक्टूबर को तब शुरू हुआ जब नाबालिग के परिजनों ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी को किच्छा निवासी विनय उर्फ वंश ने भगाकर ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया और नाबालिग तथा आरोपी की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने जब दोनों की लोकेशन वृंदावन में मिली, तो तुरंत वहां पहुंचकर नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। 

अब पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मामला इस बात को रेखांकित करता है कि नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना कितना महत्वपूर्ण है।