नैनीताल: लोनिवि के आवासों में कब्जेदारों के कटेंगे बिजली-पानी के कनेक्शन

नैनीताल: लोनिवि के आवासों में कब्जेदारों के कटेंगे बिजली-पानी के कनेक्शन

नैनीताल, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग के सरकारी आवासों में सेवानिवृत्त कर्मचारी कई वर्षों से कब्जा जमाए बैठे हैं। इन कब्जेदारों के खिलाफ अब लोक निर्माण विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। लोनिवि ने ऊर्जा निगम और जल संस्थान को पत्र लिखकर सरकारी आवासों में कब्जा जमाये लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने को कहा है।

लोनिवि के पास नगर क्षेत्र में करीब 140 से अधिक आवास हैं। इनमें 50 से अधिक आवासों में रहने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत हुए 20 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। इसके बावजूद सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने परिवार के साथ इन आवासों में डेरा जमाये हुए हैं।

इन आवासों को खाली कराना लोनिवि के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। यही नहीं इन आवासों में अनाधिकृत रूप से अन्य विभागों के कर्मचारी भी रह रहे हैं। कर्मचारी नेताओं की ओर से इन आवासों को खाली कराने के लिए प्रशासन स्तर पर भी गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सीएम स्तर पर भी शिकायत की गई है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। शहर में लोनिवि के धर्मशाला के पास क्लर्क क्वाटर, पुराना राजभवन, स्प्रिंग डेल, धोबी घाट, ओक पार्क समेत अन्य क्षेत्रों में करीब 140 सरकारी भवन हैं। सरकारी आवारों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कब्जे के चलते वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों को आवास आवंटित नहीं हो पा रहे हैं। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग बाजार में किराये पर कमरा लेकर रह रहे हैं। 


आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजे गए हैं। वहीं सभी लोगों को पूर्व में अंतिम नोटिस भी दिए गए हैं। इसके बावजूद भी कब्जेदारों ने घर खाली नहीं किए तो सभी से कानूनी रूप से बाजार भाव के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। 
- रत्नेश सक्सेना, अधिशासी अभियंता, लोनिवि नैनीताल