कासगंज: भड़पुरा गांव में डेंगू-मलेरिया और बुखार का प्रकोप, दो दर्जन लोग बीमार
कासगंज, अमृत विचार: सोरों विकास खंड क्षेत्र के गांव भड़पुरा में डेंगू, मलेरियां बुखार का प्रकोप है। दो दर्जन से अधिक बच्चे, बूढ़े, जवान बुखार से ग्रस्त लोग अलीगढ, आगरा, बरेली के अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। गांव में जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार और चौक नालियां बीमारी की वजह बनकर सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने गांव में एंटी लार्वा का छिडकाव कराने और स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग की है।
सोरों विकास खंड से 17 किलो मीटर दूरी पर गांव भड़पुरा है। गांव की हालत बद से बदत्तर है। नालियां चौक होने से सड़कों पर पानी बह रहा है। जगह-जगह जलभराव और गंदगी के अंबार होने से संक्रामक रोग फैल रहे हैं। मच्छरों के प्रकोप ने तीन का चैन रातों की नींद को छीन लिया है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। सफाई कर्मी नहीं आ रहा है। आलम है कि गांव में डेंगू, मलेरिया बुखार से दो दर्जन से अधिक बच्चे, बुर्जग और नौजवान बीमार है।
घर-घर चरपाई बिछी हुई है। कोई अलीगढ में उपचार करा रहा है, तो कोई बरेली आगरा में भर्ती है। आधा दर्जन से अधिक लोग जिला अस्पताल में भी भर्ती हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर बेखबर बना हुआ है। गांव में कोई स्वास्थ्य शिविर भी नहीं लगाया गया है और न ही एंटी लार्वा और मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।
बुखार की बेचैनी ने छीना शरीर का सुख चैन
इस बार फैल रहा बुखार न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंतन का विषय बना हुआ, बल्कि आमजन के शरीर का भी सुख-चैन छिन लिया है। बुखार सिर्फ दो या तीन दिन में उतर जा रहा है लेकिन, उसके बाद शरीर पूरी तरह से टूट रहा है। स्थिति यह है कि कई-कई दिन तक शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पटरी पर नहीं पहुंच रही है।
गांव में संक्रामक रोगों का प्रकोप है। दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य शिविर लगाना चाहिए, एंटी लार्वा का छिड़काव कराना चाहिए- संतोष यादव, पूर्व प्रधान, भडपुरा।
गांव में जगह जगह गंदगी के अंबार लगे हुए है। नालियां चौक होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। मच्छर पनप रहे हैं। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग बेखबर बना हुआ है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए- पवन यादव, ग्रामीण।
सोरों के भड़पुरा गांव में बुखार फैलने की जानकारी प्राप्त हुई है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर शिविर लगाकर चेकअप कराया जाएगा। दवा वितरण कराई जाएगी- डॉ.राजीव अग्रवाल, सीएमओ।
यह भी पढ़ें- कासगंज: फंदे से लटक कर महिला ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम