बरेली: पुलिस स्मृति दिवस...शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बरेली, अमृत विचार। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। इसमें एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
दरअसल 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की एक टुकड़ी भारत-तिब्बत सीमा पर नियमित गश्त के लिए निकली थी। उसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन अचानक हुए उस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए व सात अन्य जवान घायल हो गए। उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए हर साल देश भर में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । हर साल ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है ।
ये भी पढ़ें - बरेली : प्रदेश का सबसे बड़ा सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट होगा सरथापुर, टेंडर की प्रक्रिया शुरु