कानपुर में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई घटनाएं

कानपुर में तीन युवकों ने फांसी लगाकर दी जान: पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में तीन युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। बिधनू निवासी 35 वर्षीय शैलेन्द्र उर्फ शनि मजदूरी परिवार का पालन पोषण करता था। एक सप्ताह पहले पत्नी रूमी दोनों बच्चों चार वर्षीय सोना व छह वर्षीय आरोही को लेकर मायके गई थी। दीपावली पर भी वह नहीं लौटी तो आहत शैलेन्द्र ने पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

काफी देर तक घर से बाहर न निकलने पर पड़ोस में रहने वाले भाई संजय ने खिड़की से झांककर देखा तो शव फंदे पर लटक रहा था। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप ने बताया कि पत्नी बच्चों के साथ मायके में रह रही थी, जिससे युवक आहत था। 

वहीं गणेश नगर रावतपुर निवासी 34 वर्षीय विपिन चतुर्वेदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां सीमा ने बताया कि वह तीन बेटों में दूसरे नंबर का था। वह आदर्श नगर में किराए का कमरा लेकर अलग रहता था। शराब का लती होने के कारण उसने जान दे दी। 

इसी तरह कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी 32 वर्षीय अंकुर श्रीवास्तव एक कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। भाई आशीष ने बताया कि 10 वर्ष पहले दीपिका से उसकी शादी हुई थी। शादी को कई साल बीत जाने के बाद भी अंकुर को कोई बच्चा नहीं हुआ था इस कारण वह अवसाद में रहता था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पहुंचे बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना, बोले- उनके डीएनए में लूट और अराजकता