बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

समरेर के साप्ताहिक बाजार जाते समय पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

बदायूं: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

दातागंज, अमृत विचार। कस्बा दातागंज में बरेली मार्ग स्थित गांव भटौली पर धर्मकांटे के पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक युवक की मौत की पुष्टि कर दी। दूसरे युवक को रेफर किया है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेला निवासी वेदराम पुत्र नौबत सिंह ने तकरीबन एक सप्ताह पहले नई बाइक खरीदी थी। वह अपनी नई बाइक से कप्तान पुत्र रोशन के साथ घर का सामान खरीदने के लिए समरेर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। रास्ते में गांव भटौली स्थित धर्मकांटा के पास पहुंचे। पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। वेदराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कप्तान गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समरेर पर ट्रक को मय चालक पकड़ लिया और घटनास्थल पर पहुंची। वेदराम और कप्तान को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने वेदराम की मौत की पुष्टि कर दी। कप्तान को रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन पहुंचे। कप्तान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें - बदायूं: ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार बुजुर्ग की मौत

ताजा समाचार

'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी