Kanpur: गोवर्धन पूजा पर लगा अन्नकूट की सब्जियों का स्टॉल, मात्र 100 रुपये में बिकी 100 सब्जियों की डलिया, लोगों ने जमकर खरीदी

Kanpur: गोवर्धन पूजा पर लगा अन्नकूट की सब्जियों का स्टॉल, मात्र 100 रुपये में बिकी 100 सब्जियों की डलिया, लोगों ने जमकर खरीदी

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली के दूसरे दिन परेवा को गोवर्धन पूजा पर घरों में अन्नकूट की सब्जी का भोग लगाया गया। अन्नकूट की सब्जी की विशेषता यह है कि इसके 56 से अधिक प्रकार की सब्जियां मिक्स करके बनाई जाती है। इसके लिए केनाल रोड स्थित मारवाड़ी कॉलेज सब्जी मंडी में कई ऐसे स्टाल लगे वहां 56 नहीं बल्कि करीब 100 सब्जियों की डलिया बिकती नजर आईं। इन स्टालों पर सुबह से दोपहर तक भारी भीड़ रही। इन सब्जियों की डलिया की कीमत 50 रुपए से 100 रुपये तक रही। 

गोर्वधन पूजा पर घरों में गाय के गोबर से पर्वत की तरह आकृति बनाई जाती है। जिसमें करवा चौथ पूजन के दौरान प्रयोग की गई सीकें लगा कर उस पर सिंदूर चढ़ाया जाता है। सूर्यास्त के बाद घर की महिलाएं पूजन कर सुहाग लेने के साथ घर-परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती है। पूजन के पूर्व दोपहर में अन्नकूट सब्जी का भोग प्रभु व नवागंतुक गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति को लगाया जाता। 

जिसे घर के लोग प्रसाद स्वरूप में ग्रहण कर भोजन करते हैं। खास बात यह है कि अन्नकूट की सब्जी में जितने प्रकार की सब्जी डलिया में मिलती है। उतनी आमतौर पर किसी भी सीजन में नहीं मिलती। मारवाड़ी कॉलेज सब्जी मंडी के दुकानदारों में यह होड़ रहती है कि डलिया में कौन अधिक सब्जी दे रहा है। मारवाड़ी कॉलेज मंडी के अलावा शहर की अन्य सब्जी मंडियों में भी अब ऐसे स्टाल लगने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी कुलदीप की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल