संभल : जिंदा गोवंशीय पशु को ट्रैक्टर से बांधकर खींचा, प्रधान सहित चार पर रिपोर्ट

संभल : जिंदा गोवंशीय पशु को ट्रैक्टर से बांधकर खींचा, प्रधान सहित चार पर रिपोर्ट
DEMO IMAGE.

संभल/कैलादेवी, अमृत विचार। पंवासा क्षेत्र में गोवंशीय पशु को ट्रैक्टर से बांधकर खींचा गया। वीडियो वायरल होने पर ग्राम पंचायत सचिव ने प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्षेत्र के गांव सिहावली में तैनात ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा ने गुरुवार देर शाम थाने में पुलिस को तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि सिहावली गांव में बाबरे बाबा मंदिर के पास अस्थायी गोशाला में मिट्टी डाली जा रही है। गोशाला में गुरुवार को गांव का ही नेमसिंह ट्रैक्टर-हैरो से बांधकर गोवंशीय पशु को खींचकर ले जा रहा था। तभी किसी व्यक्ति ने गोवंशीय पशु को खींचने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद गोरक्षा दल सौंधन के कार्यकर्ताओं ने गोशाला में पहुंचकर देखा तो कई पशु बीमार मिले। जिस गोवंशीय पशु को हैरो से बांधकर खींचा जा रहा था वह जमीन पर खुदे गड्ढे के पास पड़ा था। कार्यकर्ताओं का दावा है कि जिंदा गोवंशीय पशु को गड्ढे में दफनाने की तैयारी की जा रही थी। वीडियो संज्ञान में आने पर शाम पांच बजे तहसीलदार व सीवीओ मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि गोवंशीय पशु को हैरो से बांधकर ट्रैक्टर से खिंचवाने के मामले में नेमसिंह सहित ग्राम प्रधान ओमवती, ग्राम प्रधान के पति रुपकिशोर, केयर टेकर कालू भी शामिल हैं। तहरीर मिलने पर पुलिस ने ओमवती, रुपकिशोर, नेमसिंह व कालू के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।