Ayodhya News : खिचड़ी भोज पर सूर्यकुंड में जुटा विप्र समाज, जन्मभूमि परिसर में परशुराम की प्रतिमा लगाने की मांग 

Ayodhya News : खिचड़ी भोज पर सूर्यकुंड में जुटा विप्र समाज, जन्मभूमि परिसर में परशुराम की प्रतिमा लगाने की मांग 

अयोध्या, अमृत विचार : अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने मंगलवार को सूर्यकुंड पर ब्राह्मण सम्मेलन तथा खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस मौके पर विप्र समाज की ओर से श्रीराम जन्मभूमि परिसर में परशुराम की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई। 

राष्ट्रीय संरक्षक पं राम अनुज तिवारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र के नेतृत्व में हवन पूजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी सूर्य प्रकाश शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, महंत सुनील पाठक और पूर्व  जिला पंचायत सदस्य विश्वेश्वर मिश्र ने शुभारम्भ किया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी ने सरकार से राम जन्मभूमि परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। वक्ताओं ने सभी दलों में ब्राह्मणों की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

परिषद ने अपनी वार्षिक कार्यवृत्ति का ब्योरा प्रस्तुत किया। संचालन जिला महामंत्री अम्बरीष चंद पाण्डेय ने किया। परिषद के क्षीरेश्वर दत्त मिश्र,  महन्त ओमप्रकाश मिश्र, आशीश पाण्डेय, आचार्य राकेश पाण्डेय, घनश्याम मिश्र, सचिन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था की वार्षिक पत्रिका चाणक्य धारा का विमोचन भी किया गया। इस अवसर क्षेत्र में ऋषभ दुबे, समाज सेवा में तक्षशिला के आईएएस सन्तोष मिश्रा , चिकित्सा में डॉ शेषधर पाण्डेय, जितेंद्र दुबे मिटू प्रधान, प्रतिमा शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, रिषि पाण्डेय, सरोज द्विवेदी , विधि के क्षेत्र से बार के महामंत्री गिरीश चंद्र तिवारी को सम्मानित किया गया। उस अवसर पर चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रमोद मिश्रा, सन्तोष पाण्डेय, राकेश पाठक, महर्षि द्विवेदी , शीतला पाठक, करण त्रिपाठी, समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने तीन साल के बच्चे को जबरन पिलाई शराब

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक