अयोध्या: आमने सामने भिड़ी कार और एसयूवी, 9 लोग घायल...मची अफरा तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीकापुर/अयोध्या,अमृत विचार। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर खजुरहट बाजार में मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे एसयूवी व कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद एसयूवी के इंजन में आग लग गई। इसमें दोनों वाहनों पर सवार नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मंगलवार को अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद झारखंड के दर्शनार्थी एसयूवी से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। वहीं महाकुंभ में स्नान कर गुजरात के श्रद्धालु कार से अयोध्या जा रहे थे। खजुरहट बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहन अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए। टक्कर के बाद एसयूवी के इंजन में आग लग गई। घायल यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद पेट्रोल पंपकर्मियों व स्थानीय लोगों ने आग बुझायी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दोनों वाहनों में सवार नौ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि दुर्घटना में सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कराया गया।

यह हुए घायल
घायलों में झारखंड के गुल्ली थाना इतखोरी चतरा निवासी अनुराधा (50), मनी देवी (40), ममता (25), नेहा कुमारी (21) व नवसारी गुजरात निवासी कार चालक नितिन (45), मंथन (17), वर्षा (37), श्रेया (11), किशोर परमार (62) वर्ष शामिल हैं। जिसमें कार चालक सहित दो घायलों की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें- Milkipur by-election: मिल्कीपुर सीट से BJP ने किया प्रत्याशी का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट

संबंधित समाचार