Kanpur: दीपावली पर अग्निशमन की 20 टीमें तैयार, घनी आबादी और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के आसपास 24 घंटे जवानों की तैनाती
फजलगंज मुख्यालय में कंट्रोलरूम से पल-पल होगी शहर की मानीटरिंग
कानपुर, अमृत विचार। दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी के दौरान शहर को शोलों से बचाने के लिए अग्निशमन विभाग ने अपनी 20 विशेष टीमें तैनात की हैं। घनी आबादी के अलावा अतिसंवेदशील क्षेत्रों में भी 24 घंटे फायर की टीम तैनात की गई है।
फजलगंज फायर स्टेशन के अतिरिक्त कर्नलगंज फायर स्टेशन, लाटूश रोड, मीरपुर, जाजमऊ और किदवई नगर फायर स्टेशनों की टीम पूरी तरह फिट रखी गई है। फायर स्टेशन के सभी पानी के टैंक फुल कर दिये गए हैं जिसमें लाखों लीटर पानी जुटाया गया है। इसी प्रकार अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में आतिशबाजी छुड़ाने पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त टीम लगाई गई है।
इन अतिसंवेदशील क्षेत्रों में टीम तैनात
पनकी गैस-पेट्रोल भंडारण: विशेष तौर पर फायर अफसरों ने व्यवस्था की है क्योंकि पनकी में ही गैस का भंडारण, पेट्रोल का भंडारण और कानपुर से बरौनी तक पेट्रोल की पाइप लाइन भी गई है। इसके अलावा गैस की भी लाइनें हैं।
दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया: दादनगर में भी फायर विभाग ने अपनी विशेष टीम तैनात की है, क्योंकि यहां पर कई केमिकल, गत्ता समेत कई ऐसी फैक्ट्रियां हैं जिनमें यदि आतिशबाजी गिरी तो भारी नुकसान हो सकता है।
पी रोड-बिहराना रोड-जाजमऊ: फायर की टीम घनी आबादी वाले क्षेत्रों के अलावा बाजार वाले इलाकों में भी तैनात रहेगी क्योंकि बड़ी बड़ी बाजार में आग लगने का मतलब भारी नुकसान। इसी प्रकार झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्रों की चिह्नित करके वहां भी जवानों को तैनात किया गया है ताकि आग से इन्हें बचाया जा सके।
फजलगंज फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम से 24 घंटे पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी। सभी दमकल, टैंकों में पानी फुल है। कौन सी फैक्ट्री कितने संवेदनशील है, इसे भी ध्यान में रखा गया है। फोम का स्टाक भी बड़े पैमाने पर रखा गया है।
दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
पटाखे सुरक्षित स्थानों पर ही जलाएं
दीपावली पर अग्निशमन विभाग के जवानों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। घनी आबादी को आग से बचाने के लिए 10 फायर वाटर मिस्ट बुलेट बाइकें भी तैनात की गई हैं। कहीं आग लगे तो कंट्रोलरूम 101, 112 के अलावा फायर ब्रिगेड के नंबरों पर तुरंत सूचना दें।
॰ फजलगंज फायर कंट्रोल रूम 9454418396
॰ मीरपुर कैंट फायर स्टेशन 9454418402
॰ किदवईनगर फायर स्टेशन 9454418408
॰ कर्नलगंज फायर स्टेशन 9454418398
॰ घाटमपुर फायर स्टेशन 9454418404
॰ बिल्हौर फायर स्टेशन 945418410
॰ जाजमऊ फायर स्टेशन 9454418406
॰ लाटूश रोड फायर स्टेशन 9454418400
॰ पनकी फायर स्टेशन 7839861629
॰ नर्वल फायर स्टेशन 7839864821