बरेली : दुष्कर्म के बाद जबरन किया विवाह, अब दहेज में मांग रहा पांच लाख

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया था अपहरण, रिपोर्ट दर्ज

बरेली : दुष्कर्म के बाद जबरन किया विवाह, अब दहेज में मांग रहा पांच लाख

बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने युवती से दुष्कर्म किया। बाद में वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच युवक उसे अगवा कर गाजियाबाद ले गया। वहां उसके साथ जबरन शादी की। अब युवक युवती के घरवालों पर दहेज में पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रहा है। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात नवाबगंज क्षेत्र के गांव अभयराजपुर निवासी युवक से हुई थी। युवक उस समय सेटेलाइट के पास किराये के मकान में रहता है। उस समय वह नाबालिग थी। आरोप है कि युवक उसे बातों में फंसाकर अपने कमरे पर ले गया। जहां दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। युवक ने धमकी दी कि अगर उसने उसे छोड़ा तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। माता-पिता के कहने पर उसने युवक से बातचीत करना बंद कर दी।

27 मई 2024 को युवक ने वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर बुलाया और जबरन वैन से गाजियाबाद ले गया। वहां जबरदस्ती शादी कर ली। बाद में आरोपी उसे घर छोड़ आया। अब वह पढ़ाई छोड़ने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि 18 अक्टूबर को आरोपी उसके घर आया और दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की। विरोध करने पर उसने उसके माता पिता के साथ मारपीट की। पुलिस को सूचना दी तो वह बाइक छोड़कर भाग गया।

ये भी पढ़ें - बरेली : पटाखों की तेज आवाज से पशुओं को दूर रखें