बरेली: अमृत विचार कार्यालय और प्रिंटिंग प्रेस में हुआ दिवाली पूजन

बरेली: अमृत विचार कार्यालय और प्रिंटिंग प्रेस में हुआ दिवाली पूजन

बरेली, अमृत विचार। दीपावली के मौके पर सेटेलाइट के पास स्थित अमृत विचार के प्रधान कार्यालय और रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सामने प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय में गणेश-लक्ष्मी की पूजा की गई। पंडित किशोर जोशी ने विधि विधान से दिवाली पूजन संपन्न कराया।

diwli

सबसे पहले प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय पर बुधवार को अपराह्न 3 बजे दिवाली का पूजन हुआ, जिसमें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल, कुलपति डाॅ. लता अग्रवाल, प्रति कुलपति डाॅ. किरण अग्रवाल, डाॅ. अर्जुन अग्रवाल, डाॅ. वरुण अग्रवाल, डाॅ. चीना अग्रवाल, डाॅ. प्रज्ञा अग्रवाल, अमृत विचार के समूह संपादक शंभू दयाल वाजपेयी आदि शामिल हुए। पूजन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। इस दौरान आईटी हेड हरिओम गुप्ता, मुकेश सब्बरवाल, यशपाल सिंह, आशुतोष ठाकुर समेत मशीन का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इसके बाद करीब 4.30 बजे से प्रधान कार्यालय में गणेश-लक्ष्मी का पूजन हुआ, जिसमें डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल, डाॅ. किरण अग्रवाल, डाॅ. अर्जुन अग्रवाल, डाॅ. चीना अग्रवाल, शंभू दयाल वाजपेयी और समस्त स्टाफ ने भाग लिया। स्थानीय संपादक नवीन गुप्ता, कोऑर्डिनेटर एलएस भंडारी, सिटी इंचार्ज राकेश शर्मा, अपकंट्री हेड सुनील शर्मा, अजीत श्रीवास्तव समेत संपादकीय का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा। वहीं, डोहरा रोड पर रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में डाॅ. लता अग्रवाल, डाॅ. वरुण अग्रवाल, डाॅ. प्रज्ञा अग्रवाल ने पूजा संपन्न कराई।

ताजा समाचार

Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़
IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम
IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच