बाराबंकी: सड़क हादसे में घायल दो बाइक सवारों की मौत
मसौली, बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहावपुर टोल प्लाजा के निकट हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की जिला अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि कार एवं पिकप में सवार अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गये। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
थाना क्षेत्र के शहावपुर टोल प्लाजा के निकट पहले से खड़ी मारुती कार में बाराबंकी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकप ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं आगे जा रहे बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने आनन फानन मे घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों बाइक सवार घायलों की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कार एवं पिकप में सवार लोग भी आंशिक रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान राम किशोर मिश्रा पुत्र श्रीराम मिश्रा निवासी ग्राम करसाकला थाना रामनगर व अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र राम पदार मिश्रा निवासी ग्राम मंझौनी थाना रामनगर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: गाजियाबाद की घटना से आक्रोशित अधिवक्ता करेंगे चार नवंबर को विरोध प्रदर्शन