लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर उठाई बाइक, भैंस खोलने पर ग्रामीणों ने जमकर पीटा

देर रात यूको वैन से गांव माझा पहुंचे थे पांच युवक

लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर उठाई बाइक, भैंस खोलने पर ग्रामीणों ने जमकर पीटा

सिंगाही, अमृत विचार। मंगलवार की रात गांव माझा में ग्रामीणों ने यूके वैन से पहुंचे पांच आरोपियों में से दो लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि सभी रुपये के लेनदेन के विवाद में आए थे। घर में महिलाओं से अभद्रता की, बाइक भी उठा लाए। भैंस खोलकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच शोर पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लोगों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की, जबकि तीन लोग मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय समझौता कराने की जुगत में जुटी हुई है।

गांव माझा निवासी सतनाम सिंह का दस हजार रुपये को लेकर सिंगाही के वार्ड झाला निवासी एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। बताते हैं कि आरोपी अपने चार अन्य साथियों के साथ मंगलवार की रात गांव माझा पहुंच गया। गांव में पार्टी होने के कारण परिवार के लोग पार्टी में शामिल थे। घर पर केवल महिलाएं थीं। पीड़ित सतनाम सिंह के परिवार वालों ने बताया कि सभी आरोपी एकाएक घर में घुस गए और महिलाओं से अभद्रता करते हुए सतनाम की घर के अंदर खड़ी बाइक बाहर निकाल लाए। आरोपियों में शामिल कुछ लोगों ने घर के बाहर बंधी भैंस को खोलकर ले जाने की कोशिश की। इस पर परिवार के लोगों ने शोर मचाया। शोर शराबा होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घेर कर दो लोगों को मौके पर दबोच लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई की। सूचना पर एसओ सिंगाही अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने यूको वैन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित सतनाम ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बजाय दोनों पक्षों  के बीच समझौता कराने की कोशिश में जुटी है।

ये  भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े महिला के कुंडल नोचे

ताजा समाचार

IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर 
बरेली में होगी शूटिंग...मिर्जापुर सीजन-4 के रिलीज की तारीख बता गए एक्टर प्रमोद पाठक