Bareilly: रोशनी के त्योहार पर भी पुलों पर छाया अंधेरा, स्ट्रीट लाइटें खराब
बरेली, अमृत विचार: रोशनी के त्योहार पर भी शहर के पुलाें पर अंधेरा छाया हुआ है। पुलों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। मंगलवार रात में भी सेटेलाइट, चौपुला, आईवीआरआई और किला पुलों की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब दिखीं।
सेटेलाइट पुल पर आधी से ज्यादा लाइटें बंद थीं। चौपुला ओवरब्रिज के आधे हिस्से में लाइटें जल रही थीं और आधे में अंधेरा था। आईवीआरआई ओवरब्रिज पर भी अंधेरा छाया हुआ था। स्थानीय लोगों को उम्मीद थी दिवाली पर शायद लाइटें जल जाएं लेकिन किसी ने अब तक सुध नहीं ली है। पुलों पर अंधेरे की वजह से हादसे का भी डर बना रहता है।
सर्दी के दिनों में बढ़ेगी दिक्कत
पुलों के अलावा शहर में कई चौराहे और मुख्य सड़कों पर भी स्ट्रीट लाइटें जल नहीं रही हैं। यह हाल तब है जब सर्दी शुरू होने वाली है और कोहरे में अंधेरा होने पर सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। पीलीभीत रोड, बीसलपुर रोड समेत कई रास्तों पर नगर निगम की स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रहीं हैं।
शहर के पुलों पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब नहीं हैं। कुछ जगह बंद होने की जानकारी है। मैं खुद शहर के सभी पुलों पर लगी स्ट्रीट लाइटें चेक कराऊंगा, जो भी कमियां मिलती हैं उसको दुरुस्त कराया जाएगा- संजीव कुमार मौर्या, नगर आयुक्त।
यह भी पढ़ें- बरेली: धनतेरस पर बीडीए ने 120 करोड़ कमाए