Bareilly: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर लिए दस्तावेज, इनकम टैक्स से आया 2 अरब 32 करोड़ का नोटिस
बरेली, अमृत विचार: एक युवक की दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर परिचित ने आधार और पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज ले लिए। जिसके बाद युवक के पास दिल्ली के इनकम टैक्स आफिस से 2 अरब 32 करोड़ का नोटिस आया है।
किला थाना क्षेत्र के कंघी टोला निवासी फूल मियां ने बताया कि वह गरीब और अनपढ़ है। उसके एक परिचित ने दुबई में नौकरी लगवाने की बात कही। जिसकी बातों में आकर उसने उसे अपने आधार और पैन कार्ड दे दिया।
उसके कुछ दिन बाद उसके पास दिल्ली के इनकम टैक्स कार्यालय से 2 अरब 32 करोड़ 21 लाख रुपये का नोटिस आया। पूछताछ में पता लगा कि उसके दस्तावेज से एक फर्म को खोला गया था। युवक की तहरीर पर किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: गोशाला में बेसुध हुए 11 गोवंश, जख्मों को नोच रहे कौवे...जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन