रुद्रपुर: ग्राम प्रधान जानलेवा हमला प्रकरण में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: ग्राम प्रधान जानलेवा हमला प्रकरण में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के गांव लंबाखेड़ा के ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला प्रकरण में पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद तीन आरोपी गांव के ही हैं और अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम जाफरपुर निवासी राम सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर की रात्रि साढ़े दस बजे उसका भाई विक्रम सिंह जो कि गांव का प्रधान है। खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था कि तभी धारदार हथियार के साथ कुछ लोगों ने प्राण घातक हमला कर दिया। आरोप था कि हमलावरों ने तलवार से गर्दन पर वार करना चाहा, लेकिन भाई ने हाथ से बचाव किया तो हाथ कटकर लटक गया।

इसके बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर अधमरा कर दिया। आनन-फानन में भाई को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि घटना को अंजाम गांव के रहने वाले निजाकत, इस्लाम नबी, रेहान ने अपने तीन-चार साथियों के साथ दिया है। आरोप था कि इससे पहले भी आरोपी कई बार भाई को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: सुप्रीम कोर्ट में यूजेवीएनएल की याचिका पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की चुनौती: तीन सप्ताह में जवाब देने का आदेश