उन्नाव में धनतेरस व दिवाली को लेकर बाजार सजकर तैयार, पहुंचने लगे खरीदार...ऑफर देने की मची होड़

उन्नाव में धनतेरस व दिवाली को लेकर बाजार सजकर तैयार, पहुंचने लगे खरीदार...ऑफर देने की मची होड़

उन्नाव, अमृत विचार। दिवाली का त्योहार वर्ष भर की रौनक लेकर आया है। इसे देखते हुए शहर व कस्बों में बाजार सज गए हैं। दुकानों व प्रतिष्ठानों में अच्छी खासी पूंजी निवेश कर कारोबारी धनवर्षा होने के इंतजार में हैं। इसकी आहट भी मिलने लगी है। हर तरह के कारोबार में तेजी आई है। इस बार धनतेरस और दीपावली पर 80 से 100 करोड़ के कारोबार के आसार हैं। 

बता दें सराफा बाजार में 40 करोड़ और इलेक्ट्रिक, कपड़ा, ऑटो, अनाज आदि मिलाकर सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान है। इससे टैक्स के रूप में राजकीय कोष भी भरेगा। वही सराफा से लेकर ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में खूब रौनक है। नवरात्र से सकारात्मक रुझान के साथ शुरू हुए। व्यापार में इस बार 30-35 प्रतिशत की रफ्तार है।

पिछली बार धनतेरस पर जिले भर का कुल बाजार करीब 60 करोड़ के आसपास था। इस बार इसमें 25 करोड़ के इजाफा होने की उम्मीद है। कारोबार 80 से 100 करोड़ के पार पहुंच सकता है। सराफा बाजार में 25 करोड़, ऑटो सेक्टर में 35 करोड़, कपड़ा बाजार, अनाज बाजार, इलेक्ट्रॉनिक आदि के बाजार में 100 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।

शोरूम मार्ट में मची ख़रीदारी की धूम, छोटे कारोबारी निराश

शहर में आधा दर्जन शोरूम व मार्ट ने बंपर छूट का ऑफर देकर दीपावली धमाका कर दिया है। इस बार कुछ मार्ट में गिफ्ट पैक और ब्रांडेड कंपनियों की तरफ से सोहन पापड़ी, मेवा लड्डू के पैकेट पर विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। एक पैकेट पर एक पैकेट मुफ्त दिया जा रहा है। वही इस प्रतिस्पर्धा में छोटे कारोबारी निराश नजर आ रहे हैं। गांधीनगर के व्यापारी प्रियांशु ने कहा कि त्योहार में भी पूंजी का खेल है। बड़े कारोबारी अधिक पूंजी निवेश कर ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रहे हैं। हम लोग कम पूंजी में व्यवसाय करते हैं। ऐसे में इस तरह का ऑफर नहीं दे सकते हैं। इससे छोटे कारोबारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

शहर में बर्तन का सजा बाजार 

जनपद की विभिन्न प्रमुख बाजारों समेत शुक्लागंज व उन्नाव शहर के गांधीनगर तिराहे से छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा सहित अन्य बाजारों में बर्तन बाजार सज चुका है। कारोबारी स्टील, एल्युमिनियम, पीतल, तांबे के बर्तनों की उपलब्धता बनाए हैं। दुकानों पर अलग-अलग रेट पर बर्तन सजाए गए हैं।

दीपावली ऑफर देने की मची होड़ 

पांच दिवसीय त्योहार पर ज्यादा से ज्यादा कारोबार करने के लिए बाजार में दीपावली ऑफर देने की होड़ मची है। विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑटो कंपनियों एवं डीलरों की तरफ आकर्षक एवं लुभावने स्कीम के पोस्टर, बैनर शोरूम में लगाए गए हैं। बाइक या कार खरीदने पर चांदी के सिक्के से लेकर गोल्ड तक दिए जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी ग्राहकों को आकर्षक बैग, घड़ी आदि उपहार दिए जा रहे हैं। सराफा कारोबारी भी 50 हजार से अधिक की खरीदारी पर कुछ खास उपहार अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। उपहार के चक्कर में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पुरानी रंजिश में पीटा: पिस्तौल के दम पर बहनों से छेड़छाड़, पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा