Farrukhabad: कंटेनर की टक्कर से पलटा ऑटो; वाहन में सवार 8 लोग हुए घायल, लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर जमापुर मोड़ के पास कंटेनर ने आटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। घायल सभी लोगों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरदोई जनपद के थाना सयवाजपुर के मझकरिया निवासी बृजभान ऑटो से परिवार के अन्य आठ लोगों के साथ बकसुरी में देवी दर्शन के लिए गए थे। रविवार देर रात लौटते समय ऑटो इटावा बरेली हाईवे पर राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमापुर मोड़ के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया।
ऑटो में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज जारी है।