Barabanki News : धन की बंदरबांट करते हैं लघु सिंचाई के एई
सांसद के सामने ग्रामीणों ने रखी अपनी-अपनी समस्याएं
बाराबंकी, अमृत विचार : बुढ़वल स्थित गेस्ट हाउस में सोमवार को सांसद तनुज पुनिया ने तहसील क्षेत्र से आए हुए लोगों की समस्याएं सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण के निर्देश दिए। ्र
इस दौरान ग्राम तेलवारी निवासी राहुल सिंह ने शिकायती पत्र देकर कहा कि नकछेद सिंह के मकान से पेशकार सिंह के घर तक लगे जर्जर खड़ंजा के चलते आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके स्थान पर इंटरलॉकिंग मार्ग बनवाया जाए। ग्राम रामपुर महा सिंह सिरकौली व मरौचा विकासखंड रामनगर के तमाम ग्रामीणों ने ब्लॉक में तैनात लघु सिंचाई अवर अभियंता प्रमोद तिवारी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने व उनके द्वारा योजना में मनमानी तरीके से सरकारी धन का बंदर बांट किए जाने की शिकायत तथा स्वयं व पिता के नाम पर योजना का अनैतिक लाभ लिए जाने का आरोप लगाते ही जांच करवा कर कठोर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
सपा के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश यादव ने तपेसिपाह गांव की चकबंदी कराए जाने की मांग की है इसके अलावा लगभग चार दर्जन लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं का निराकरण किया जाने की मांग की है। इस मौके पर अमरनाथ मिश्रा, नेकचंद त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रामकुमार लोधी, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल मौर्य, सौरभ पांडेय, सपा के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश गौतम, ग्राम प्रधान हारून, पूर्व प्रधान वस्सन मियां, सुधीर, सद्दाम, शाहिद अादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार