काश जान लेनेवाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते..., सीएम योगी से मिला मोहित पांडेय का परिवार, तो अखिलेश ने कसा तंज

काश जान लेनेवाले मुआवजे में जीवन भी दे सकते..., सीएम योगी से मिला मोहित पांडेय का परिवार, तो अखिलेश ने कसा तंज

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट कोतवाली में पुलिस हिरासत में कपड़ा कारोबारी मोहित पांडेय की मौत का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहित के परिजनों से सीएम आवास पर मुलाकात की। मोहित पांडेय के परिवार से सीएम योगी की मुलाकात पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि काश जान लेनेवाले मुआवज़े में जीवन भी दे सकते। 

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर टीट्व कर कहा, काश जान लेनेवाले मुआवज़े में जीवन भी दे सकते। दीवाली पर जिन्होंने किसी के घर का चिराग़ बुझाया है, उम्मीद है वो झूठ के दीये नहीं जलाएंगे, झूठी रोशनी से अपने शासनकाल का घोर काला अंधकार मिटाने की कोशिश नहीं करेंगे। जनता पूछ रही है, जिसकी हिरासत में मौत हुई है उस पर बुलडोज़र चलेगा? निंदनीय"। 

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और ढांढस बंधाया। इस दौरान सीएम योगी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने भरोसा भी दिया। मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी है। 

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा