Bareilly: सेवानिवृत्त दरोगा ठगी का हुआ शिकार, शिक्षक और शिक्षामित्र ने लगाया लाखों का चूना

Bareilly: सेवानिवृत्त दरोगा ठगी का हुआ शिकार, शिक्षक और शिक्षामित्र ने लगाया लाखों का चूना

बरेली, अमृत विचार : सेवानिवृत्त दरोगा से शिक्षक और शिक्षामित्र ने बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर पैसे मांगे तो मना कर दिया। 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर के अनुपम नगर निवासी सेवानिवृत्त दरोगा छेदालाल ने बताया कि नौकरी के दौरान उनकी जान पहचान रामपुर के कलैइया निवासी शिक्षामित्र सत्यवीर से हुई थी। सत्यवीर का उनके घर पर भी आना जाना हो गया। एक दिन सत्यवीर ने उनकी पहचान मुरादाबाद के मझोला निवासी सत्यपाल और तिगरी निवासी गेंदनलाल से कराई। उसने कहा कि गेंदनलाल की सत्ता में बैठे लोगों से अच्छी जान पहचान है। वह किसी की भी नौकरी लगवा सकता है। कुछ दिनों बाद सत्यवीर और सत्यपाल उनके पास आए और जरूरत बताते हुए 4.50 लाख रुपये ले लिए। 

आरोपियों ने बताया कि गेंदनलाल उनके बेटे की नौकरी लगवा देगा। इसके बाद आरोपियों ने फिर से 6.50 लाख रुपये ले लिए। बेटे की नौकरी के लालच में उन्होंने आरोपियों को रुपये दे दिए। बाद में पता चला कि गेंदनलाल, सत्यपाल और सत्यवीर की कहीं जान पहचान नहीं है। तीनों इसी तरह ठगी करते हैं। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने 98 हजार रुपये वापस किए और बाद में बाकी पैसे देने से इन्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ताई ही निकली बच्ची की कातिल, छत से गिराया फिर गला दबाया और कर दिया बोरी में बंद

ताजा समाचार

इंस्टा पर हुई मोहब्बत, प्रेमिका जयपुर से पहुंची नवाबगंज, प्रेमी से शादी करने पर अड़ी
बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीडीओ कार्यालय में फैलाई अराजकता, केस दर्ज 
PAK vs AUS : पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, सीमित ओवरों के कोच पद से इस्तीफा देंगे गैरी कर्स्टन...6 महीने पहले संभाला था पद
ओवरलोड सवारियां ढो रहीं डग्गामार डबर डेकर बसें, दिवाली पर भीड़ बढ़ने से बढ़ गई अवैध बसों की संख्या
कानपुर में एकता गुप्ता की हत्या का मामला: दर्जनों अनसुलझे सवाल, ऑफिसर्स क्लब के अंदर कैसे पहुंची कार...नहीं बता पाए जिम्मेदार
पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस बोले- मेरी कार पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया