इंस्टा पर हुई मोहब्बत, प्रेमिका जयपुर से पहुंची नवाबगंज, प्रेमी से शादी करने पर अड़ी
नवाबगंज, अमृत विचार: ग्राम रिछोला किकायतुल्ला निवासी युवक दुबई में नौकरी करता है, इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात राजस्थान के जयपुर की निवासी युवती से हो गई और दोनों के बीच बातचीत होते-होते प्रेम हो गया। दोनों ने निकाह की भी बात कर ली, दो दिन पहले प्रेमिका घर छोड़कर जयपुर से नवाबगंज प्रेमी के घर आ गई । फोन से हुई बातचीत में दुबई में रह रहे युवक ने अपने पिता को बताया कि वह एक सप्ताह बाद घर पहुंचकर उससे निकाह कर लेगा , जिस पर उसे घर में रख लिया ।
वहीं युवती के परिजनों की तहरीर पर रविवार को जयपुर की पुलिस यहां पहुंच गई , जिसके बाद कोतवाली में घंटों चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और युवती के परिजन उसे अपने साथ ले गए । प्रेमी के दुबई से आने के बाद दोनों का निकाह कराने की बात तय हुई है। प्रधान पति मुमताज अहमद ने बताया कि युवक दुबई से 5 नवंबर को आ रहा है जिसके बाद ही दोनों का निकाह कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में आपके साथ न हो जाए ठगी, हो जाएं सतर्क, 74 लोग हुए शिकार