बरेली: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बिजली विभाग के जेई की मौत

बरेली: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बिजली विभाग के जेई की मौत

बरेली, अमृत विचार। ड्यूटी करके घर लौट रहे बिजली विभाग के जेई को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जेई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल जेई को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जेई को रेफर कर दिया। जेई के स्टाफ ने उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान जेई की मौत हो गई। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया।

जिला चंदौली के थाना चकिया क्षेत्र के गांव बलिया निवासी शशि प्रकाश गुप्ता बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर तैनात थे। वह इस्लामनगर क्षेत्र के कस्बा रुदायन के विद्युत उपकेंद्र पर तैनात थे। वह सोमवार शाम विद्युत उपकेंद्र पर काम निपटाने के बाद बाइक से वापस अपने बिसौली स्थित आवास पर लौट रहे थे। शाम लगभग सात बजे कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर के पास पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जेई सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल जेई को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जेई को बरेली के अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर के बाद ही जेई ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को बरेली की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - बरेली: शोले स्टाइल में फ्लाईओवर पर चढ़कर बोली युवती, शादी प्रेमी से करूंगी नहीं तो कूद जाऊंगी...

ताजा समाचार

बहराइच: मरीज लेकर आ रहे एंबुलेंस में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल...वाहन क्षतिग्रस्त
कानपुर में फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों को ट्रैक्टर ने कुचला, हादसे के बाद मची अफरातफरी, दोनों अस्पताल में भर्ती
Kanpur: कुशाग्र हत्याकांड में वादी से हुई जिरह, उच्च न्यायालय ने एक वर्ष में विचारण पूरा करने का दिया आदेश
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा पर जानिए क्या बोले दोनों समुदाय के लोग, चश्मदीदों ने बताया आंखों-देखा हाल
कांग्रेस और झामुमो झारखंड विधानसभा की 81 में से 70 सीट पर लड़ेंगे चुनाव 
Bareilly News : Bareilly Corporation में अर्दली ने सपा पार्षदों को गेट पर रोका, बखेड़ा उखड़े विपक्षी