जम्मू के अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी, तलाशी अभियान शुरू

जम्मू के अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी, तलाशी अभियान शुरू

जम्मू। जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों ने सोमवार सुबह सेना की एक एम्बुलेंस पर गोलीबारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे संदिग्ध आतंकवादियों ने अखनूर के जोगवान इलाके में सेना की एम्बुलेंस पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, “गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।” उन्होंने बताया कि इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ेंृ- भाजपा ने केदारनाथ विधानसभा सीट से आशा नौटियाल को घोषित किया प्रत्याशी